×

Motorola X30 Pro: 200MP कैमरा वाला दुनिया का पहला फोन लांच, 125W फास्ट चार्जिंग और कई शानदार फीचर्स

Motorola X30 Pro को चीन में गुरुवार को Moto Razr 2022 फोल्डेबल फोन के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 200-मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 12 Aug 2022 10:17 AM IST
Motorola X30 Pro
X

Motorola X30 Pro (Image Credit : Social Media) 

Motorola X30 Pro Specifications and Price: चाइनीज स्मार्टफोन दिग्गज Motorola ने गुरुवार को अपने नवीनतम स्मार्टफोन Motorola X30 Pro को चीन में लांच किया है। यह नवीनतम स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित है साथ ही इसका रियर फेसिंग कैमरा 200-मेगापिक्सल का है। गौरतलब है कि मोटोरोला ने गुरुवार को ही चीन में अपने नवीनतम फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 2022 को भी लांच किया था। या दोनों ही स्मार्टफोन इसके पहले 2 अगस्त को लांच किया जाने वाला था हालांकि किसी कारणवश इवेंट शुरू होने के कुछ देर पहले ही इसे रद्द कर दिया गया था। आई रामदास नवीनतम स्मार्टफोन में क्या खास फीचर्स हैं, और इसकी कीमत क्या है।

Motorola X30 Pro Specifications

Motorola X30 Pro स्मार्टफोन के रियर पैनल में दोनों तरफ घुमावदार किनारे हैं। इसके पैनल सभी तरफ कम से कम बेज़ल से घिरा हुआ है। इस नवीनतम स्मार्टफोन पर आप गेमिंग और इंटरटेनमेंट का शानदार अनुभव ले सकते हैं इसके लिए इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला एक 6.73-इंच का पोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें सामने की तरफ एक केंद्र-संरेखित पंच होल कैमरा है, साथ ही यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

Motorola X30 Pro कैमरा के मोर्चे पर भी काफी अच्छा दावेदारी करता है। इसमें वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 60 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, स्मार्टफोन में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें में कैमरा 200-मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर है, 50-मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 12-मेगापिक्सेल टेलीफोटो शूटर भी दिया गया है। ब्रैंड का दावा है कि यह दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें 60 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ 200-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया हो।

Motorola X30 Pro में LPDDR5 दिया गया है। इसमें 4nm प्रक्रिया पर आधारित स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC चिपसेट है जिसे 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज तथा 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। इस नवीनतम स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी है। यानी कि आप पॉवर का चिंता किये बिना काफी लंबे वक्त तक मूवी, म्यूजिक, इंटरनेट सर्फिंग, कॉलिंग तथा गेमिंग का आनंद ले सकते है। बता दें स्मार्टफोन का बैटरी 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जिसको लेकर ब्रैंड का दावा है कि यह केवल 19 मिनट में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है, वहीं बैटरी 50 प्रतिशत तक चार्ज होने में केवल 7 मिनट का समय लेती है।

Motorola X30 Pro Price

Motorola X30 Pro की कीमत इसके बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए लगभग 43,600 रुपये) से शुरू होती है, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए इसकी कीमत लगभग 49,500 रुपये है। इसके अलावा, 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी बाजार में लगभग 53,000 रुपये रखी गई है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story