TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Motorola Moto x40 Pro Price: नए रेंडर्स में मोटोरोला X40 प्रो का न्यू डिज़ाइन आया सामने, जाने दाम

Motorola Moto x40 Pro Price: हम पहले से ही जानते हैं कि फोन नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर चलेगा, और एफसीसी के अनुसार, यह 125W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जो कि मोटोरोला स्मार्टफोन के लिए एक नया रिकॉर्ड होगा।

Anjali Soni
Written By Anjali Soni
Published on: 2 Dec 2022 8:04 AM IST
Motorola Moto x40 Pro
X

Motorola Moto x40 Pro(photo-internet)

Motorola Moto x40 Pro Price in India: मोटोरोला X40 प्रो पिछले महीने TENAA पर पूर्ण विनिर्देशों और कुछ निम्न-गुणवत्ता वाली छवियों के साथ दिखाई दिया। आज, 360-डिग्री वीडियो में OnLeaks द्वारा फोन के डिज़ाइन को और अधिक विस्तार से प्रकट किया गया, जिससे हमें स्क्रीन के घुमावदार किनारों और पीछे ट्रिपल कैमरा द्वीप पर एक बेहतर नज़र आया। Moto X40 Pro एक स्क्वायर कैमरा आइलैंड के साथ आ रहा है, लेकिन पिछले Moto X/Edge सीरीज की तुलना में लेंस और LED फ्लैश एक अलग व्यवस्था में हैं।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

आपको बता दें की जब यह स्मार्टफोन इंडिया में आएगा तो इसका नाम भी चेंज होगा, स्पेक्स-वार, हम पहले से ही जानते हैं कि फोन नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर चलेगा, और एफसीसी के अनुसार, यह 125W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जो कि मोटोरोला स्मार्टफोन के लिए एक नया रिकॉर्ड होगा। लॉन्च की तारीख के बारे में कंपनी ने अभी कुछ भी नहीं बताया है। इस फ़ोन में आप कोई भी ग्राफिक गेम्स खेल सकते हैं। भारत में इस फ़ोन की कीमत ₹ 59,999 होने वाली है और अब तक की रिपोर्ट्स यह दावा करती है कि फ़ोन 18 जनवरी18 2023 को लॉन्च होगा।

फोटोग्राफी के लिए Motorola Moto X40 में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इस कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और 12 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर दिया जा सकता है जो 4एक्स ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के अलावा, फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। साथ ही फोन के डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए मोटो एक्स40 में 4,950एमएएच या फिर 4,450एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है। इन स्मार्टफोंस वेरिएंट को 512जीबी स्टोरेज, 256जीबी स्टोरेज तथा 128जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है।



\
Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story