×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Motorola X50 Ultra का नया एडिशन हुआ लॉन्च, जानें Review

Motorola X50 Ultra Features: मोटोरोला अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola X50 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 5 Jun 2024 10:13 AM IST
Motorola X50 Ultra Review Features Price
X

Motorola X50 Ultra Review Features Price 

Motorola X50 Ultra Features: अगर आप मोटोरोला का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola X50 Ultra का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। Motorola ने चीन में Moto X50 Ultra फोन सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन को पेश किया है। मोटो X50 अल्ट्रा को नया कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। Moto X50 Ultra का नया एडिशन का फीचर्स Moto X50 Ultra जैसा है। बता दें कि, Moto X50 Ultra फोन में 6.7-इंच LTPS OLED डिस्प्ले है। जो 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-लार्ज बॉटम प्राइमरी कैमरा के साथ आता है।

Moto X50 Ultra में 4,500mAh की बैटरी मिलती है। Motorola X50 Ultra Soft Peach Limited Edition में कंपनी ने 50MP फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा भी इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसका रिव्यू जान लें। तो ऐसे में आइए जानते हैं Motorola X50 Ultra Soft Peach Limited Edition के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में:

Moto X50 Ultra Soft Peach Limited Edition के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Motorola X50 Ultra Soft Peach Limited Edition Features, Review And Price):

Moto X50 Ultra Soft Peach Limited Edition के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के भी फीचर्स काफी तगड़े हैं। Moto X50 Ultra में 6.7-इंच LTPS OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में रैम 16GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Moto X50 Ultra एक AI फोन है जो Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और Lenovo Xiaotian AI पर्सनल एजेंट के साथ आता है।


Moto X50 Ultra Soft Peach Limited Edition Specifications की बात करें तो इस फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इस फोन में USB 3.1 जनरेशन 2 इंटरफेस और वाई-फाई 7 शामिल है।

Moto X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन के कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-लार्ज बॉटम प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ 100x जूम कैपेसिटी और 64 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शामिल है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। ये फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एआई एजेंट चैट, नेचुरल सिमेंटिक सवाल और जवाब, डॉक्युमेंट ट्रांसलेशन, समराइजेशन और एआई कॉल सपोर्ट मिलता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े हैं।

वहीं Moto X50 Ultra Soft Peach Limited Edition कीमत की बात करें तो इस फोन की 16GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन ($649) है। इस फोन को JD.com के साथ-साथ देश के अन्य आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। इस फोन पर बिग ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिल रहा है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story