×

JioBook Laptop Launch: Mukesh Ambani ने दिया कमाल का ऑफर, अब सिर्फ 12,990 रुपए में खरीद सकेंगे बढ़िया लैपटॉप

JioBook Laptop Launch: आज के समय में अपनी पढ़ाई और काम के लिए लोग लैपटॉप खरीदते हैं, परन्तु कई बार ज्यादा बजट होने के कारण आप अच्छा लैपटॉप नहीं खरीद पाते है।

Anjali Soni
Published on: 24 March 2025 9:53 AM IST
JioBook Laptop Launch
X

JioBook Laptop Launch(photo-social media)

JioBook Laptop Launch: आज के समय में अपनी पढ़ाई और काम के लिए लोग लैपटॉप खरीदते हैं, परन्तु कई बार ज्यादा बजट होने के कारण आप अच्छा लैपटॉप नहीं खरीद पाते है। परन्तु अब आपकी यह टेंशन खत्म हो गई हैं, अब आप कम कीमत में अच्छा और सस्ता लैपटॉप खरीद सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा है ये लैपटॉप जो आसानी से आपके बजट में फिट हो सकता है। इस लेटेस्ट लैपटॉप का नाम JioBook 11 है, इस लैपटॉप को आप ऐमज़ॉन और फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।

जानें JioBook की कीमत

ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर इस लैपटॉप की कीमत 12 हजार 990 रुपए है, तो वहीं जियो मार्ट पर इस डिवाइस को 12 हजार 999 रुपए है। अगर आप इस लैपटॉप पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप बैंक कार्ड ऑफर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐमज़ॉन पर आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, वन कार्ड, आरबीएल बैंक, डीबीएस बैंक, यस बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट पर 1500 रुपए तक की बचत कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट पर एसबीआई बैंक कार्ड से पेमेंट पर 1500 रुपए तक तो वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है। ऐमज़ॉन पर आपको यह 630 रुपए प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई पर भी मिल रहा है और फ्लिपकार्ट पर 457 रुपए प्रतिमाह पर मिल रहा है।

मिलेंगे ये फीचर्स

डुअल बैंड वाई-फाई वाले इस लैपटॉप में आपको मीडियाटेक एमटी 8788 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही डिवाइस में कंपनी ने 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी है जिसे आप एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस अल्ट्रा कॉम्पैक्ट लैपटॉप का वजन केवल 990 ग्राम है, यानी 1 किलोग्राम से भी कम इस डिवाइस में एंटी-ग्लेयर एचडी डिस्प्ले के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फीचर्स के लिए इसमें वायरलेस प्रिंटिंग सपोर्ट के साथ आने वाला ये लैपटॉप 8 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story