×

MWC 2024 New Smartphone: 3 महीने बैट्री बैकअप खूबी के साथ 28,000mAh क्षमता से लैस है न्यू स्मार्ट फोन

MWC 2024 New Smartphone: कंपनी ने 28,000mAh बैटरी क्षमता से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। स्टैंडबाय मोड में यह बैटरी पूरे 3 महीने तक चलने की क्षमता रखती है।

Jyotsna Singh
Published on: 27 Feb 2024 5:38 AM GMT
The new MWC 2024 smart phone is equipped with 28,000mAh capacity with 3 months battery backup feature, will get many more special features
X

3 महीने बैट्री बैकअप खूबी के साथ 28,000mAh क्षमता से लैस है न्यू MWC 2024 स्मार्ट फोन, मिलेंगी और भी कई खास खूबियां..: Photo- Social Media

MWC 2024 New Smartphone: वैश्विक बाजार में पॉपुलर ब्रांड मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 को लांच कर दिया गया है। ये फोन उन खूबियों के साथ मार्केट में उतारा गया जो अब तक दूसरे स्मार्टफोन में जल्दी देखने को नहीं मिलती। इस फोन की एक बड़ी खूबी है कि इसमें अधिकतम बैकअप क्षमता से लैस सबसे बड़ी बैटरी को शामिल किया गया है। इस कंपनी ने 28,000mAh बैटरी क्षमता से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। स्टैंडबाय मोड में यह बैटरी पूरे 3 महीने तक चलने की क्षमता रखती है। MWC 2024 के इस न्यू स्मार्टफोन का नाम हार्ड केस P28K है और इसे एनर्जाइजर ब्रांड के तहत बिक्री किए जाने की तैयारी है।

4 साल पहले भी इसी तर्ज पर अवेनिर टेलीकॉम कंपनी ने 18,000mAh बैटरी क्षमता से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आइए जानते हैं मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के स्मार्टफोन हार्ड केस P28K से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से...

डस्ट और पानी से सुरक्षित है स्मार्टफोन हार्ड केस P28K

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस कंपनी द्वारा लांच किए गए इस फोन की खूबियों की बात करें तो इस फोन को धूल और पानी से कोई खतरा नहीं होगा। ये फोन IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। दूसरी सबसे बड़ी खूबी है कि इसे स्टैंडबाय मोड में यह बैटरी 3 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है और एक बार चार्ज कर लगातार 5 दिन तक इससे बात हो सकती हैं।

स्मार्टफोन हार्ड केस P28K स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन हार्ड केस P28K स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके स्पेसिफिकेशन भी एंट्री लेवल फोन के बराबर है। इस फोन की थिकनेस 27.8 मिमी है और इसका वजन 570 ग्राम है। इस फोन की तुलना अगर आईफोन 15 से की जाए तो ये फोन इससे 3 गुना बड़ा और भारी है। इस फोन की बैटरी और रेटिंग जबरदस्त है। साथ ही इसका साइज बड़ी स्क्रीन के शौकीन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है।

स्मार्टफोन हार्ड केस P28K शुरुआती कीमत

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस कंपनी द्वारा लांच किए फोन की कीमत की बात करें तो इस साल अक्टूबर से ग्लोबल बाजार में इसकी बिक्री आरंभ हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 3,000 के करीब होने की संभावना है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story