×

Netflix Account: नेटफ्लिक्स पर कोई चुपके से चला रहा है आपका एकाउंट, इस ट्रिक से देखें कौन और करें रिमूव

Who is Using your Netflix Account: नेटफ्लिक्स पर आप ट्रिक से ये जान सकते हैं कौन आपका नेटफ्लिक्स एकाउंट इस्तेमाल कर रहा है और जिनको आप रिमूव करना चाहते हैं उसे रिमूव भी कर सकते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 21 Nov 2022 10:16 AM IST
netflix
X

नेटफ्लिक्स (फोटो- सोशल मीडिया)

Who is Using your Netflix Account: इन दिनों ओटीटी एप्स मार्केट में बहुत धमाल मजा रही हैं। ऐसे में अब दर्शकों ने मूवी थियेटर जाना बहुत कम कर दिया है। अधिकतर नई सीरियस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है जिनका साउंड और पिक्चर बहुत ही क्लियर होता है। इन्ही ओटीटी एप्स में नेटफ्लिक्स लोगों को बहुत पसंद आता है। इस वजह से लोग नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेकर अपने दोस्त-यारों को भी बांट देते हैं। तो ऐसे में अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का एकाउंट है तो आइए आपको बड़े काम की बात बताते हैं।

जीं हां नेटफ्लिक्स पर आप ट्रिक से ये जान सकते हैं कौन आपका नेटफ्लिक्स एकाउंट इस्तेमाल कर रहा है और जिनको आप रिमूव करना चाहते हैं उसे रिमूव भी कर सकते हैं। तो चलिए आइए जानते हैं कि क्या है ये ट्रिक और कैसे काम करती है।

कोई चुपके से तो नहीं चला रहा आपका Netflix एकाउंट

आपका नेटफ्लिक्स एकाउंट कौन चला रहा है ये जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर नेटफ्लिक्स की वेबसाइट खोलनी होगी।

इसके बाद आप इसमें अपना नेटफ्लिक्स आईडी या फोन नंबर और पासवर्ड डाले और लॉग-इन करें।

अब यहां आने के बाद दिए गए प्रोफाइल्स में से किसी एक प्रोफाइल पर जाइए।

यहां से पता करें

नेटफ्लिक्स पर प्रोफाइल को खोलने के बाद आप कोने में ऊपर की तरफ देखिए।

इसमें आपको मेनू पर जाना होगा।

यहां से नीचे दिए गए 'एकाउंट' के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

अब 'एकाउंट सेटिंग्स' में जाइए।

सेटिंग्स में जाने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे।

इन ऑप्शन्स में से एक, 'रीसेंट डिवाइस स्ट्रीमिंग एक्टिविटी' होगा।

अब आप जैसे ही इस ऑप्शन को चुनेंगे, आपके सामने सारे अकाउंट्स खुलकर सामने आ जाएगे।

यहां आप देख सकते हैं कि आपकी डिवाइस में कहां से और कितने बजे किसने नेटफ्लिक्स पर लॉग-इन किया है।

ऐसे आप देख सकते हैं।

अब अपने एकाउंट से ऐसे करें रिमूव

नेटफ्लिक्स पर ये देखने के बाद अब आप जिसको अपने एकाउंट से हटाना चाहते हैं तो उसे आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

रिमूव करने के लिए दोबारा 'अकाउंट' पर जाएं।

अब 'एकाउंट सेटिंग्स' में जाना होगा।

यहां से मेनू के ऑप्शन में 'साइन आउट ऑफ ऑल डिवाइसेज' पर क्लिक करें।

ये करके आप जिसको चाहते हैं उसे रिमूव कर सकते हैं।

इसके बाद आप अपने अकाउंट पर फिर से लॉग-इन करके उसे देख सकते हैं।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story