TRENDING TAGS :
WhatsApp AI Writing Tools: व्हाट्सएप पर जल्द लॉन्च होगा नया एआई फीचर, अब अपने मैसेज को अलग-अलग टोन में कर सकेंगे टाइप
WhatsApp AI Writing Tools: WhatsApp पर आए दिन जबरदस्त फीचर्स लॉन्च होते रहते हैं, अब हाल ही में व्हाट्सएप ने नया एआई वाला फीचर लॉन्च किया है।
WhatsApp AI Writing Tools(photo-social media)
WhatsApp AI Writing Tools: WhatsApp पर आए दिन जबरदस्त फीचर्स लॉन्च होते रहते हैं, अब हाल ही में व्हाट्सएप ने नया एआई वाला फीचर लॉन्च किया है। सामने आई रिपोर्ट्स ने संकेत दिया था कि मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप अपने Android और iOS-आधारित ऐप पर मेटा AI इंटरफ़ेस को फिर से डिज़ाइन करने की डाइरेक्शन में काम कर रहा है। इसके साथ ही अब कंपनी AI इंटरफ़ेस से मैसेज को अलग टोन देने वाली है।
WhatsApp पर मिलेगा AI राइटिंग टूल
एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट बताती है कि WhatsApp अपने ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित राइटिंग टूल लाने पर काम कर रहा है। ये नए टूल न केवल यूजर्स के मैसेज को प्रूफ़रीडिंग करने में मदद करेंगे, बल्कि टोन के आधार पर उन्हें फिर से लिखने और एडिट करने में भी मदद करेंगे। ये AI-आधारित टूल यूजर्स को सात फ़िल्टर में से किसी एक का उपयोग करके संदेश को फिर से लिखने में सक्षम करेगा। कोड के अनुसार, इन फ़िल्टर में शामिल हैं - स्मॉल, फनी , फैंसी, डरावना, रीफ़्रेज़, सपोर्टिव आदि। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब यह सुविधा उपलब्ध होगी, तो WhatsApp यूजर्स को टेक्स्ट बॉक्स के बगल में सेंड बटन के ऊपर एक पेंसिल बटन दिखाई देगा। इस बटन पर टैप करने से एक टेक्स्ट एडिटर खुलेगा जो यूजर्स को सभी AI टेक्स्ट एडिटिंग टूल तक पहुंच प्रदान करेगा। यह सुविधा अभी ऑब्जरवेशन में है, इसके साथ ही व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स आने वाले समय में इसका उपयोग कर सकते हैं। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये AI एडिट टूल ऐप यूजर्स के लिए कब रोल आउट किए जाएंगे।
जल्द लॉन्च होगा फोटो कोलाज फीचर
दिलचस्प बात यह है कि AI-एडिट टूल एकमात्र ऐसा फीचर नहीं है जिस पर कंपनी काम कर रही है। प्रकाशन की एक अलग रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp कथित तौर पर स्टेटस अपडेट के लिए फोटो कोलाज फीचर का परीक्षण कर रहा है। यूजर्स इसमें ज्यादा से ज्यादा छह इमेज वाले ग्रिड में फोटोज का चयन करने में सक्षम होंगे। यह सुविधा एक अलग लेआउट विकल्प में दिखाई देगी, जो स्टेटस अपडेट बनाते समय म्यूजिक, साउंड और टेक्स्ट ऑप्शन के साथ दिखाई देगी। ये इंस्टाग्राम जैसे काम करेगा।