×

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम परलॉन्च हुआ नया फीचर, 2X स्‍पीड में चलने लगेगी रील, जानें इसका उपयोग कैसे करें

Instagram New Feature: मेटा ने TikTok की तरह ही Instagram यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है।

Anjali Soni
Published on: 28 March 2025 4:25 PM IST
Instagram New Feature
X

Instagram New Feature(photo-social media)

Instagram New Feature: मेटा ने TikTok की तरह ही Instagram यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। यह नया फीचर यूजर्स को रील को तेजी से आगे बढ़ाने में सक्षम बनाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Instagram के नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स को कम समय में लंबी रील देखने के मामले में अधिक विकल्प देना है। चलिए इसे इस्तेमाल करने के तरीके पर नजर डालते हैं।

Instagram न्यू फीचर

TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, Instagram ने एक नया फीचर पेश किया है जो यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर 2x स्पीड पर रील देखने की सुविधा देगा। रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म पर 2x वीडियो प्लेबैक स्पीड को सक्रिय करने के लिए यूजर स्क्रीन के किसी भी तरफ लंबे समय तक प्रेस कर सकते हैं। यह फीचर भारत में Instagram के iOS और Android-आधारित ऐप पर पहले से ही उपलब्ध है। दिलचस्प बात यह है कि TikTok 2023 से अपने प्लेटफ़ॉर्म पर 2x वीडियो प्लेबैक स्पीड दे रहा है। यह पहली बार नहीं है कि मेटा के फोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म ने TikTok से कोई फीचर उधार लिया है। इससे पहले, कंपनी Instagram पर रील्स के रूप में 15 सेकंड लंबे वर्टिकल वीडियो जैसे फीचर ला चुकी है। इसने रीमिक्स नाम का एक फीचर भी पेश किया है, जो TikTok के Duet फीचर से काफी मिलता-जुलता है। Duet या Remix नाम के इस फीचर की मदद से यूज़र किसी मौजूदा वीडियो के साथ-साथ अपना खुद का वीडियो भी बना सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने Instagram में सर्च रिजल्ट में भी बदलाव किया है, ताकि सिर्फ़ हैशटैग, यूज़र अकाउंट और जगह दिखाने के बजाय TikTok की तरह फोटो और वीडियो दिखाए जा सकें।

इंस्टाग्राम पर रील्स को 2x स्पीड पर कैसे देखें

1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन पर अपडेट किया गया Instagram ऐप डाउनलोड करना है।

2: Instagram ऐप खोलें और ऐप के नीचे रील्स टैब पर टैप करें।

3: अपनी पसंद की रील देखना शुरू करें।

4: वीडियो को 2x स्पीड पर देखने के लिए स्क्रीन के दाएं या बाएं किनारे को देर तक दबाएं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story