TRENDING TAGS :
Apple iPad Air m3 Launch: जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया iPad Air, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Apple iPad Air m3 Launch: Apple ने यूजर्स को अपने नए लॉन्च के साथ हैरान कर दिया है, ऐपल iPad Air को लेटेस्ट एम3 चिप के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
Apple iPad Air m3 Launch(photo-social media)
Apple iPad Air m3 Launch: Apple ने यूजर्स को अपने नए लॉन्च के साथ हैरान कर दिया है, ऐपल iPad Air को लेटेस्ट एम3 चिप के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नया iPad Air 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और यह iPad Air को M2 चिप से रिप्लेस करता है। इस बार नए आईपैड में जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे, इसके साथ ही बढ़िया परफॉर्मेंस मिलने वाली है। नए iPad मॉडल लॉन्च करने के अलावा, कंपनी ने अपने नए iPad Air और iPad 10 के साथ एक नया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया है।
जानें आईपैड एयर और आईपैड 11 की भारत में कीमत
M3 चिप वाला नया iPad Air, iPad 11 और नया मैजिक कीबोर्ड आज यानी 4 मार्च से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। नए लॉन्च हुए आईपैड को आप जल्द खरीद भी सकेंगे, इच्छुक खरीदार इन डिवाइसों को भारत में 12 मार्च से खरीद सकेंगे। नया iPad Air ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे वेरिएंट में आता है। नए आईपैड एयर की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, आप कंपनी की ऑफिशियल साइट के जरिए इस डिवाइस की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। आईपैड एयर के नए मैजिक कीबोर्ड की कीमत 11-इंच वेरिएंट के लिए 26,900 रुपये और 13-इंच वेरिएंट के लिए 29,900 रुपये है। वाई-फाई वेरिएंट के लिए भारत में iPad 11 की कीमत 34,900 रुपये से शुरू होती है।
देखें एम3 चिप के फीचर्स
डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो 11 इंच का आईपैड एयर 11 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ 2360 x 1640 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 13-इंच iPad Air 13-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ 2732 x 2048 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
प्रोसेसर: इसके साथ ही नया iPad Air Apple के M3 चिप द्वारा संचालित है।
स्टोरेज: स्टोरेज की बात करें तो नए iPad Air के 11-इंच और 13-इंच दोनों वेरिएंट चार स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं, जिनमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट शामिल हैं।
कैमरे: कैमरे के लिए नए iPad Air में पीछे की तरफ 12MP का वाइड-एंगल कैमरा है जो तस्वीरों के लिए 5x डिजिटल ज़ूम और स्मार्ट HDR को सपोर्ट करता है। आगे की तरफ, इसमें 12MP सेंटर स्टेज कैमरा है जो लैंडस्केप मोड में रखा गया है।
बैटरी और चार्जिंग: बैटरी नए आईपैड एयर के 11-इंच और 13-इंच दोनों वेरिएंट चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं और वाई-फाई पर इंटरनेट सर्फिंग करते समय वे 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।