×

Poco X6: पोको की एक नई सीरीज भारत में लॉन्च, ₹2000 इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए पेश हुआ यह शानदार फोन

Poco X6: पोको कई शानदार खूबियों से लैस फोन को छूट पर खरीदने का मौका अपने ग्राहकों को दे रही है। पोको कम्पनी द्वारा अपनी स्मार्ट फोन की पूरी सीरीज को ईकॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट पर पहली बार सेल पर बिक्री के लिए पेश किया गया है।

Jyotsna Singh
Published on: 17 Jan 2024 11:00 AM IST (Updated on: 17 Jan 2024 11:00 AM IST)
A new series of Poco launched in India, this great phone is available for sale with ₹ 2000 instant discount
X

पोको की एक नई सीरीज भारत में लॉन्च, ₹2000 इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए पेश हुआ यह शानदार फोन: Photo- Social Media

Poco X6: पोको कई शानदार खूबियों से लैस फोन को छूट पर खरीदने का मौका अपने ग्राहकों को दे रही है। पोको कम्पनी द्वारा अपनी स्मार्ट फोन की पूरी सीरीज को ईकॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट पर पहली बार सेल पर बिक्री के लिए पेश किया गया है। इस फ्लिपकार्ट डिस्काउंट सेल में ग्राहकों को स्मार्ट फोन पर कई शानदार ऑफर्स का लाभ दिया जा रहा है। इस समय यदि आप भी एक शानदार स्मार्ट फोन खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो सीमित समय सीमा के लिए पेश की जा रही फ्लिपकार्ट डिस्काउंट सेल पर आप भी पोको के स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

Poco X6 और Poco X6 Pro फीचर्स और कीमत

पोको के इस नई सीरीज में दो स्मार्टफोन Poco X6 और दूसरे का Poco X6 Pro की खूबियों की बात करें तो पोको एक्स6 5जी स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। पहला वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। कम्पनी ने इस फोन की कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 19,999 रुपये रखी है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM है 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के बाद 21,999 रुपये के करीब है। वहीं इस सीरीज के अंतर्गत आने वाला तीसरा फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 22,999 रुपये रखी गई है। पे बैंक ऑफर के तहत पोको के इन दोनों फोन को ICICI BANK कार्ड समेत कई अन्य बैंक कार्ड्स पर पूरे 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर्स पेश किया जा रहा है। इन स्मार्ट फोन को 16 जनवरी से डिस्काउंट पेश कर दिया गया है। वहीं Poco X6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन 67W फास्ट चार्जिंग, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी अट्मस समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं। यह फोन ग्रे, ब्लैक और येलो कलर स्कीम में उपलब्ध है।

इसी के साथ इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट, HyperOS पर बेस्ड Android 14 ओएस, 64MP OIS कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी कैसी खूबियां मिलती हैं। वहीं Poco X6 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 67W फास्ट चार्जिंग, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी अट्मस समेत कई खास फीचर्स में मिरर ब्लैक और स्नोस्टॉर्म वाइट कलर में उपलब्ध है। इसमें 6.67 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 64MP कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, 5100mAh बैटरी को शामिल किया गया है।

पोको एक्स6 5जी स्मार्टफोन फीचर्स और कीमत

16 जनवरी से आरंभ हुई फ्लिपकार्ट सेल के तहत पोको एक्स6 5जी स्मार्टफोन को छूट के साथ लेने का बेहतरीन मौका कम्पनी दे रही है। इस फोन के कीमत की बात करें तो पोको एक्स6 5जी स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में डिस्काउंट ऑफर्स के साथ पेश किया है। जिसके अंतर्गत पहला वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। जिसकी कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 19,999 रुपये है। इस सीरीज में पोको का दूसरा स्मार्ट फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। जिसकी कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 21,999 रुपये है। इसका तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 22,999 रुपये में है।

पोको एक्स प्रो 5जी फीचर्स और कीमतें

डिस्काउंट ऑफर के तहत पेश किए जाने वाले पोको एक्स प्रो 5जी स्मार्ट फोन की खूबियों और इसकी कीमतें की बात करें तो कंपनी ने बेहद लोकप्रिय मॉडल य पोको एक्स प्रो 5जी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है। जिसकी कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 24,999 रुपये निर्धारित की गई है। इसका दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 26,999 रुपये है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story