TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Nissan Magnite Red Edition की बुकिंग शुरू, जानिए फीचर्स

Nissan Magnite Red Edition Launch : कार निर्माता कंपनी Nissan 18 जुलाई को अपनी नई कार Nissan Magnite Red Edition को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए फ्री बुकिंग शुरू कर दिया है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 8 July 2022 3:25 PM IST
Nissan Magnite Red Edition
X

Nissan Magnite Red Edition (Image Credit : Social Media)

Nissan Magnite Red Edition Launch : दिग्गज कार निर्माता कंपनी Nissan ने Nissan Magnite की सफलता के बाद जल्द ही भारत में Nissan Magnite Red Edition लांच करने वाली है। कंपनी ने इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही प्री बुकिंग शुरू कर दिया है अब तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 55,000 से अधिक लोगों ने इस कार के लिए बुकिंग कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक Nissan Magnite Red Edition को मैग्नाइट एक्सवी एमटी रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो एक्सवी एमटी रेड एडिशन और मैग्नाइट टर्बो एक्सवी सीवीटी रेड एडिशन में पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से बताया गया कि Nissan Magnite Red Edition को 18 जुलाई को लांच किया जाएगा। बता दें ये कार मैग्नाइट एसयूवी के सबसे लोकप्रिय एक्सवी संस्करण पर आधारित है।

Nissan Magnite Red Edition का डिजाइन

Nissan Magnite Red Edition Design की बात करें तो मिसाइल के अन्य मॉडलों के अपेक्षा इसमें काफी ज्यादा आकर्षक डिजाइन मिलता है। प्रमुख डिजाइन में बोल्ड बॉडी ग्राफिक्स, एक टेल डोर गार्निश, एक एलईडी स्कफ प्लेट और एक प्रमुख लाल संस्करण विशिष्ट बैज शामिल हैं। फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बम्पर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग को कवर करता है। बता दें निसान मैग्नाइट ब्रांड का अब तक का सबसे सफल उत्पाद है। निसान ने हाल ही में निसान मैग्नाइट को MY22 लॉन्च के साथ अपडेट किया है, जिसमें डुअल हॉर्न, शार्क फिन एंटीना और एक PM2.5 फ़िल्टर शामिल है। इस कार ने भारतीय कार बाजार में टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, रेनॉल्ट किगर और किआ सॉनेट जैसी कारों को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी।

Nissan Magnite Red Edition Interior Design की बात करें तो ब्रांड ने इस कार के केबिन में कई सारे बड़े बदलाव किए हैं और मैग्नेटिक रेड संस्करण में कई सारे फीचर दिए गए हैं जिसमें प्रमुखता से मूड लाइटिंग तथा वायरलेस चार्जर शामिल है। कार में वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच पूर्ण टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, आर 16 डायमंड कट अलॉय व्हील, पुश बटन स्टार्ट जैसी सुविधाओं के साथ आता है। इसके अलावा स्टॉप, एलईडी फॉग लैंप, व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।

Nissan Magnite Red Edition की इंजन

Nissan Magnite Red Edition engine की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। इंजन 71 bhp और 96 Nm का टार्क विकसित करता है, जबकि फोर्स्ड इंडक्शन (टर्बो) संस्करण में, मोटर 99 bhp और 160 Nm का टार्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

Nissan Motor India के प्रबंध निदेशक बोलें

Nissan Magnite Red Edition के लॉन्चिंग को लेकर निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "हम अपने नए निसान मैग्नाइट रेड संस्करण के लिए बुकिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। एसयूवी मैग्नाइट ने भारतीय बाजार के लिए निसान की वैश्विक एसयूवी विरासत के मूल्य को रेखांकित किया है, निसान मैग्नाइट लाल संस्करण युवा, समझदार दर्शकों के लिए अद्वितीय ड्राइविंग अनुभव बनाने का वादा करता है। हमें विश्वास है कि निसान मैग्नाइट रेड का बोल्ड डिज़ाइन, पावर-पैक प्रदर्शन, आराम, उन्नत तकनीक और कनेक्टिविटी सुविधाएँ ग्राहकों को आकर्षित करेंगी और यादगार यात्राएं बनाएंगी।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story