TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Nokia 220 4G Vs Nokia 235 4G: ये दोनो फोन लॉन्च, फीचर्स भी जबरदस्त

Nokia 220 4G vs Nokia 235 4G: HMD ने अपने नोकिया ब्रांड के तहत दो नए स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतारा है। Nokia 220 4G और Nokia 235 4G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 Jun 2024 5:50 PM IST
Nokia 220 4G price
X

Nokia 220 4G price

Nokia 220 4G vs Nokia 235 4G: HMD ने अपने नोकिया ब्रांड के तहत दो नए स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी द्वारा Nokia 220 4G और Nokia 235 4G फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये दोनों बटन वाले फोन (keypad mobile) डुअल सिम 4जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होते हैं। इस फोन से यूजर्स UPI Payment कर सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Nokia 220 4G vs Nokia 235 4G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G की कीमत (Nokia 220 4G और Nokia 235 4G Price):

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G की कीमत (Nokia 220 4G और Nokia 235 4G Price in India) की बात करें तो कंपनी द्वारा Nokia 235 4G फोन 3,749 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं Nokia 220 4G फोन की कीमत 3,249 रुपए तय की गई है। इन दोनों फोन को HMD.com और Amazon.in के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। नोकिया 235 4जी फोन Blue, Black और Purple कलर में और नोकिया 220 4जी को Peach और Black कलर में लॉन्च हुआ है।

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G के फीचर्स और रिव्यू (Nokia 220 4G And Nokia 235 4G Features And Review):

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G के फीचर्स और रिव्यू (Nokia 220 4G And Nokia 235 4G Features And Review) की बात करें तो Nokia 220 4G और Nokia 235 4G फीचर फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं जो Unisoc T107 प्रोसेसर पर चलता है। ये दोनों फोन 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इन दोनों ही मोबाइल में गानें, फोटो और वीडियो सेव करने के लिए 32GB का मैमोरी कार्ड दिया सकता है।

Nokia 220 4G और Nokia 235 4G फोन में 2.8-इंच की स्क्रीन मिलता है। ये बड़े और चौकोर आकार की QVGA डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो IPS पैनल पर बनी हुई है।


फोटोग्राफी के लिए Nokia 235 4G के पीछे की ओर 2MP camera दिया गया है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी शामिल है। वहीं Nokia 220 4G में कैमरा नहीं है लेकिन टॉर्च लाइट लगी हुई है।

इन दोनों ही मोबाइल फोंस में YouTube भी चलाई जा सकती है। im दोनों फोन में Snake game भी दिया गया है। बता दें कि, नए नोकिया फीचर फोन में प्रीलोडेड UPI app मिलती है जो NPCI से अप्रूव्ड है। इसकी मदद से स्मार्टफोन के बिना भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों ही फोन में Bluetooth 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। ये दोनों फोन 1450mAh Battery के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी बैकअप 9.8 घंटे का टाकटाईम देने की क्षमता देती है।

इन दोनों ही फोन में MP3 Player और FM Radio मिलता है जिन्हें इयरफोन के साथ तथा वायरलेस तरीके से कनेक्ट किया जा सकता है। दोनों फोन में Dual SIM सपोर्ट मिलता है और दोनों ही सिम पर 4G सर्विस मिल सकती है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story