कई धांसू फीचर्स से लैस है Nokia G50 5G,जानें अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत

Nokia G50 5G फोन में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। Nokia G50 5G में ऐंड्रॉयड 11 os और स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर मिलता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 May 2024 4:00 AM GMT (Updated on: 11 May 2024 7:17 AM GMT)
कई धांसू फीचर्स से लैस है Nokia G50 5G,जानें अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत
X

Nokia G50 5G: नोकिया अपने बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लेकर काफी पॉपुलर है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने को लेकर भी तैयारी में है। वहीं Nokia G50 5G फोन में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। Nokia G50 5G में ऐंड्रॉयड 11 os और स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, नोकिया का ये स्मार्टफोन, नोकिया का पहला अफॉर्डेबल 5G-रेडी स्मार्टफोन भी है। वहीं Nokia G50 5G में 6.38-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है जो 720 x 1560 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसके अलावा इस डिवाइस के हुड के नीचे स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट माइलेज साथ ही इस फोन की बैटरी 4,850mAh की होगी। ये फोन एंड्रॉइड 11 ओएस के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगा। इसके अलावा Nokia G50 5G में कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं।

Nokia G50 5G के फीचर्स और कीमत (Nokia G50 5G Feature And Price):

Nokia G50 5G के फीचर्स और कीमत की बात करें तो Nokia G50 5G में 6.38-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 720 x 1560 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। ये फोन Android 11 OS के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगा।


Nokia G50 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर कैमरा सेटअप सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। दरअसल एचएमडी ग्लोबल ने अपने नए और किफायती 5जी स्मार्टफोन Nokia G50 को लॉन्च कर दिया है। Nokia G50 में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलती है। साथ ही Nokia G50 में 64 जीबी की स्टोरेज भी है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

बता दें कि, Nokia G50 में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। Nokia G50 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन बात करें तो, ये फोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े हैं।

Nokia G50 5G की कीमत (Nokia G50 5G Price):

अगर Nokia G50 5G की कीमत की बात करें तो Nokia G50 के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत GBP 199.99 (करीब 20,100 रुपए) है। इस फोन को मिडनाइट सन और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story