×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Nokia के लॉन्च किए तीन नए फोन्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

Nokia New Phone: Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने नोकिया ने तीन नए फोन्स को लॉन्च किए हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 May 2024 6:08 PM IST
Nokia के लॉन्च किए तीन नए फोन्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स
X

Nokia New Phone: नोकिया भारत में एक पॉपुलर मोबाइल ब्रांड रह चुका है। Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने नोकिया ने तीन नए फोन्स को लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 4G फोन्स को मार्केट में उतारा है। ये फोन्स अलग अलग कलर ऑप्शनंस में लॉन्च हुए हैं। इन स्मार्टफोन्स में T9 कीबोर्ड, ब्लूटूथ, FM रेडियो, QVGA स्क्रीन और रिमूवेबल बैटरी जैसे कई फीचर्स भी मौजूद हैं।

बता दें कि, ये सभी हैंडसेट फीचर फोन्स हैं लेकिन इनमें क्लाउड ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा। दरअसल अफ्रीका, भारत, मिडिल ईस्ट और दूसरे सीजन में ये फोन्स क्लाउड ऐप्स के साथ आने वाले हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं नोकिया के इन नए स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में:

Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 4G के फीचर्स (Nokia Nokia 215, Nokia 225 And Nokia 235 4G Smartphones Features):

Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 4G के फीचर्स की बात करें तो इन सभी फोन में न्यूज, वेदर रिपोर्ट के साथ साथ यूट्यूब शार्ट्स देख सकते हैं। इन तीनों फोन के डिस्प्ले की बात करें तो Nokia 215 4G में 2.8-inch का डिस्प्ले, Nokia 225 4G में 2.4-inch का डिस्प्ले और Nokia 235 4G में 2.8-inch का डिस्प्ले मिलता है। ये सभी स्क्रीन QVGA रिज्योलूशन देते हैं। इसके अलावा ये सभी फोन्स Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करता है।


इन तीनों ही फीचर फोन्स में Bluetooth 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 64MP RAM और 128MB का स्टोरेज मिलता है। बता दें कि, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ा सकते हैं। Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 4G के बैटरी की बात करें तो इन सभी में 1450 mAH की बैटरी मिलती है। इसके अलावा नोकिया 215 4जी, 225 4जी और 235 4जी को भारत सहित अन्य बाजारों में भी लॉन्च करने से पहले शुरुआत में इन सभी फोन को यूरोप में उपलब्ध कराया जाएगा।

Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 4G की कीमत (Nokia 215, Nokia 225 And Nokia 235 4G Price):

Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 4G की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इन फीचर फोन्स को यूरोप में पेश किया है। जहां Nokia 215 4G की कीमत $63 (करीब 5,000 रुपए), Nokia 225 4G की कीमत $74 (करीब 6,000 रुपए), और Nokia 235 4G की कीमत $84 (करीब 7,000 रुपए) है। जल्द ही ये फोन भारत में या भारतीय मार्केट्स में भी लॉन्च होंगे।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story