×

Animation Video From Ghibli Photos: अब वीडियो में कन्वर्ट हो जाएगी Ghibli Style Photos, इस ऐप से फ्री में बनाएं

Animation Video From Ghibli Photos: सोशल मीडिया पर आज कल घिबली-स्टाइल फोटोज बेहद वायरल हो रही है।

Anjali Soni
Published on: 31 March 2025 9:11 AM IST
Animation Video From Ghibli Photos
X

Animation Video From Ghibli Photos(photo-social media)

Animation Video From Ghibli Photos: सोशल मीडिया पर आज कल घिबली-स्टाइल फोटोज बेहद वायरल हो रही है। ये खूबसूरत, पेस्टल-कलर्स से भरी हुई फोटोज, जिनमें जादुई जंगल, बड़ी आंखों वाले कैरेक्टर दिखाई देते हैं। इसका ट्रेंड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, परन्तु क्या आप जानते हैं इस ट्रेंड को फोटो में कन्वर्ट करने के साथ-साथ आप इसे वीडियो में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। आप इन फोटोज को एक एनीमेशन वीडियो में बदल सकते हैं। यहां हम आपको स्टूडियो घिबली स्टाइल में एक एनीमेशन वीडियो बनाने का आसान तरीका बताने वाले हैं।

इस तरह करें एनीमेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल

घिबली-स्टाइल की इमेज को एनीमेट करने के लिए आपको एक अच्छे सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। यहां हम आपको आज कुछ बेहद खास ऑप्शन में देंगे,

आप अपने हिसाब से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको Adobe After Effects, Blender (ये एक फ्री, ओपन-सोर्स 3D सॉफ्टवेयर है), Procreate Dreams (iPad यूजर्स के लिए, इसमें आप हाथ से ड्रॉ करके एनीमेशन बना सकते हैं), RunwayML (ये एआई टूल्स का इस्तेमाल करता है, जो मोशन इंटरपोलेशन में मदद करता है) अन्य ऐप के साथ CapCut का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी घिबली-स्टाइल फोटो तैयार करें

अगर आपके पास पहले से घिबली-स्टाइल की कोई फोटो है, तो उसे इस्तेमाल करें. नहीं तो आप AI टूल्स से कोई भी प्रॉम्प्ट डालकर इमेज बना सकते हैं या खुद भी इसे स्केच कर सकते हैं. इसके बाद अपनी फोटो को अलग-अलग भागों में बांटें जैसे कि किरदार, पेड़, आकाश ताकि आप इसे आसानी से एनीमेट कर सकें। घिबली की फिल्मों का जादू उसके इमोशन और सिंपलिसिटी में छुपा होता है. आपका एनीमेशन भी उसी सिंपलिसिटी से भरा हो सकता है। एक छोटी सी स्टोरी का फ्रेम तैयार करें. हो सकता है कि आपका किरदार एक जादुई जंगल में चल रहा हो या एक हल्की सी हवा में चेरी ब्लॉसम बिखर रहे हों।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story