×

Nubia vs OnePlus: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर ?

Nubia Foldable 5G vs OnePlus Open: अगर आप फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास Nubia Foldable 5G और OnePlus Open जैसे दो विकल्प मौजूद हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 April 2024 8:00 AM IST (Updated on: 12 April 2024 8:00 AM IST)
Nubia vs OnePlus: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर ?
X

Nubia Foldable 5G vs OnePlus Open: अगर आप फोल्डेबल फोन के शौकीन है तो आपके लिए मार्केट में कई विकल्प मौजूद हैं। इनमें Nubia Foldable 5G और OnePlus Open का नाम भी शामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Nubia Foldable 5G vs OnePlus Open दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर:

Nubia Foldable 5G के फीचर्स और कीमत (Nubia Foldable 5G Features And Price):

Nubia Foldable 5G के फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले है, जो 1188 x 2790 पिक्सल को सपोर्ट करता है। बता दें Nubia Foldable 5G Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा है। इसमें 4,310mAh की बैटरी मिलेगी, साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग मिलता है। Nubia Flip 5G की शुरुआती कीमत 34 हजार 500 रुपये है।



OnePlus Open के फीचर्स और कीमत (OnePlus Open Features And Price):

OnePlus Open के फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन की बॉडी कोस्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से बना है। इस फोन में थ्री पावरफुल सेंसर हैं। इसमें प्राइमरी सेंसर 48MP सोनी LYT-T808 Pixel Stacked सेंसर है। साथ ही इस फोन में 64MP टेलीफोटो कैमरा है जो 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में Ultra res Zoom विद AI सपोर्ट सेंसर भी मिलेगा। इस फोन से आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। वनप्लस का ये पहला फोल्डेबल फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इस फोन की कीमत 1,39,999 रुपये है। दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में अच्छे हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story