×

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition भारत में Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान होगा लांच, जानें फीचर्स

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition Launch Date: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus इस महीने 23 सितंबर को भारत में OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition को लांच करने वाला है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 13 Sept 2022 2:17 PM IST
OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition
X

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition (Image Credit : OnePlus)

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition Launch: चाइनीज टेक ब्रांड Oneplus ने हाल ही में अपने नवीनतम स्मार्टफोन OnePlus 10R 5G Prime को ब्लू कलर में टीज किया है। कम्पनी ने भारत में स्मार्टफोन के दो संस्करणों को इस साल की शुरुआत में पेश किया था। जिसमें 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ एंड्योरेंस एडिशन के साथ जोड़ा गया है, और दूसरा, अधिक किफायती मॉडल, 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 120Hz डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है और मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स SoC द्वारा संचालित है।

OnePlus 10R 5G Prime Blue Edition Launch Date

OnePlus 10R 5G Prime ब्लू कलर को Amazon Great Indian Festival 2022 Sale दौरान लांच किया जाएगा। बता दें सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाला है। स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की संभावना इस कारण से जताई जा रही क्योंकि हाल ही में Amazon पर एक माइक्रोसाइट ने OnePlus 10R 5G Prime Blue कलर को टीज किया था। फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि प्राइम ब्लू रंग 80W या 150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। गौरतलब है कि OnePlus 10R 5G मॉडल फ़ॉरेस्ट ग्रीन कलर मॉडल 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था और सिएरा ब्लैक 150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus 10R 5G Specifications

OnePlus 10R 5G में बेहतरीन ग्राफिक एक्सपीरियंस के लिए 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स SoC मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाता है और यह Android 12 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 12.1 चलाता है।

OnePlus 10R 5G को बेहतरीन गेमिंग परफारमेंस के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन और एक सामान्य प्रदर्शन एडेप्टर (GPA) फ्रेम स्टेबलाइजर है जिसे एक सुचारू गेमिंग प्रदर्शन की पेशकश करने के लिए कहा जाता है। स्मार्टफोन के मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स SoC को 3D पैसिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है। यह 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज पैक करता है।

OnePlus 10R 5G Endurance Edition मॉडल 4,500mAh की बैटरी के साथ 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाला एक 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story