×

OnePlus 10T: शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में कमाल के फीचर्स, देखें डिटेल्स

OnePlus 10T launching in India: वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन को जुलाई के अंत में भारत में लॉन्च करने जा रही है। चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 17 Jun 2022 4:07 PM IST
OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में कमाल के फीचर्स, देखें यहां सभी डिटेल्स
X

OnePlus 10T (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

OnePlus 10T in India: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस जल्द ही एक नया स्मार्टफोन (New OnePlus Phone) इंडिया में लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको तो पता ही होगा कि बीते कुछ समय से वनप्लस OnePlus 10T सुर्खियों में है, अब इसी स्मार्टफोन को कंपनी जुलाई के अंत में भारत में लॉन्च (OnePlus 10T Launch Date In India) करने जा रही है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर जुलाई में इसे लॉन्च किया जाएगा तो अगले कुछ हफ्तों में इसे लेकर वनप्लस की ओर से एलान किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए खास होगा, जो कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और हाई-एंड परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसके बारे में कहा जा रहा है कि स्टाइलिश लुक के साथ साथ इसके फीचर्स बेहद कमाल के हैं। बता दें कि इसके एलान से पहले ही इस 5जी स्मार्टफोन के बारे में बहुत जानकारी सामने आ चुकी है तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस फोन में क्या खास है?

वनप्लस 10टी के फीचर्स (OnePlus 10T Features)

लीक जानकारी के मुताबिक, इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेसोल्यूशन दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 128GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। कैमरे की बात करें तो OnePlus 10T में 50MP का मेन सेंसर, 26MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्स्ल होने की बात कही जा रही है। वहीं, इसमें 4800mAh की बैटरी और 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

स्मार्टफोन की कीमत (OnePlus 10T Price In India)

इस फोन को लेकर अलग अलग रिपोर्ट्स सामने आई है। वैसे माना जा रहा है कि कंपनी अपने OnePlus 10T को 50 हजार की कीमत में भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से ही कीमत को लेकर स्पष्ट जानकारी दी जा सकती है।

दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।



Shreya

Shreya

Next Story