×

OnePlus 10T Launch: ये खूबसूरत फोन इस दिन लॉन्च हो रहा, OnePlus 10T की कीमत का भी हुआ खुलासा

OnePlus 10T Launch Date: OnePlus 10T के लॉन्च डेट को लेकर कहा जा रहा था कि यह जुलाई में लॉन्च हो सकता है, लेकिन अब इसे लेकर नया दावा किया गया है।

Shreya
Written By Shreya
Published on: 19 July 2022 5:42 PM IST
जुलाई में नहीं इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 10T, कीमत का भी हुआ खुलासा
X

OnePlus 10T (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

OnePlus 10T Launch Date In India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत (OnePlus New Smartphone) में लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम OnePlus 10T है, जिसे लेकर अभी से ही ग्राहकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। OnePlus के हालिया लॉन्च स्मार्टफोन्स कई मायनों में अन्य हैंडसेट से बेहतरीन पाए गए हैं, जिसके बाद OnePlus 10T के भी बेहद धांसू होने की बात कही जा रही है।

OnePlus 10T के Launch Date की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी इसे 25 जुलाई से एक अगस्त के बीच लॉन्च कर सकती है। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus 10T अगले महीने 3 अगस्त को एशियाई देश में डेब्यू करेगा। सोर्स का यह भी दावा है कि OnePlus 10T भारत में तीन रैम विकल्पों (8GB, 12GB, and 16GB) के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ट्रिम में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 10T (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वनप्लस 10टी की विशेषताएं (OnePlus 10T Specifications)

बताते चलें कि लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन OnePlus 10T के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई सारी जानकारियां सामने आई हैं। तो चलिए लगे हाथ उन्हें भी जान लेते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा OnePlus 10T को जेड ग्रीन (Jade Green) और मूनस्टोन ब्लैक (Moonstone Black) रंग में पेश किया जाएगा। हालांकि अगर आप मूनस्टोन ब्लैक मॉडल लेते हैं तो उसमें केवल आपके पास 16GB का रैम विकल्प होगा, जबकि जेड ग्रीन वर्जन 8GB और 12GB ट्रिम में लिया जा सकेगा। खबर के मुताबिक, 16GB रैम मॉडल केवल भारत और चीन में ही उपलब्ध होगा। विश्व के अन्य देशों में यह वर्जन उपलब्ध नहीं होगा।

OnePlus 10T की कीमत भारत में (OnePlus 10T Price In India)

अगर बात करें कीमत की तो OnePlus 10T का बेस प्राइस भारत में 49,999 रुपये होने की बात कही जा रही है और इसे Amazon के जरिए बेचा जाएगा। अगस्त के पहले हफ्ते में OnePlus 10T की बिक्री शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी सटीक तारीख की जानकारी नहीं दी गई है।

भले ही मीडिया रिपोर्ट्स में OnePlus 10T को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आ गई हों, लेकिन अब तक OnePlus की ओर से कोई ऑफिशियल टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर कंपनी OnePlus 10T को 3 अगस्त को लॉन्च करने वाली है तो फिर इस स्मार्टफोन का प्रोमो अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा।



Shreya

Shreya

Next Story