×

OnePlus 11 vs Vivo V50 5G: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील

OnePlus 11 vs Vivo V50 5G: मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को हर साल और हर माह उतारती है। इनमें OnePlus 11 और Vivo V50 5G का नाम शामिल है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Feb 2025 8:02 AM IST
OnePlus 11 vs Vivo V50 5G: किस फोन को खरीदना है फायदे की डील
X

OnePlus 11 vs Vivo V50 5G (Credit: Social Media)

OnePlus 11 vs Vivo V50 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। मार्केट में बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर साल और हर माह उतारती है। इनमें OnePlus 11 और Vivo V50 5G का नाम शामिल है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण जानें जाते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 11 vs Vivo V50 5G में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील:

OnePlus 11 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (OnePlus 11 Features, Review, Specifications And Price):

Price: OnePlus 11 128GB स्मार्टफोन की कीमत 56,999 रुपए रखी गई है।

Display: OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ एमोलेड पैनल मिल जाता है। ये फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ और 800 निट्स तक की ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass Victus के साथ आता है।

Processor: OnePlus 11 5G में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

RAM and Storage: Oneplus 11 स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल जाती है।

Battery: Oneplus 11 में 5000 बैटरी के साथ 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।


Vivo V50 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Vivo V50 5G Features, Review, Specifications And Price):

Display: Vivo V50 5G में पंच-होल स्टाइल वाली Quad-curved डिस्प्ले के साथ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo V50 फोन राउंड ऐज डिजाइन के साथ आता है।

Processor: Vivo V50 5G फोन स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

Battery: Vivo T3 5G फोन में तगड़ी 6,000mah बैटरी मिल जाती है।

Camera: Vivo V50 5G मोबाइल में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इस फोन के बैक पैनल पर बने डुअल रियर कैमरा सेटअप में दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिल जाता है।

Color: Vivo V50 5G फोन भारतीय बाजार में ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) कलर ऑप्शन के साथ आता है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story