TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत में Oneplus 12 और Oneplus 12R हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फिचर्स

OnePlus 12 और OnePlus 12r 5G: अगर आप बहुत दिन से OnePlus का फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो आपके लिए अच्छा मौका है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 24 Jan 2024 7:15 PM IST
भारत में Oneplus 12 और Oneplus 12R हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फिचर्स
X

OnePlus 12 और OnePlus 12r 5G: अगर आप बहुत दिन से OnePlus का फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल OnePlus ने दो लेटेस्ट फोन लॉन्च किए हैं, जिनका फिचर्स कमाल का है। बता दें OnePlus ने इन दोनों हैंडसेट में कई दमदार फीचर्स, दमदार प्रोसेसर और कमाल के कैमरा फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। तो आइए जानते हैं इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में:

OnePlus 12 की फिचर्स

OnePlus 12 की फिचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.82-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले है और 2K रेजोल्युशन का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स भी मिलेगा। इतना ही नहीं यह डिस्प्ले 4,500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। OnePlus 12 को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है, जो सुपर फास्ट स्पीड देगा। इस प्रोसेसर के कारण फोन में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं यह फोन 16GB Ram और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा।

OnePlus 12 की कैमरे की बात करें तो इस फोन में Hasselblad-tuned camera सिस्टम दिया है। साथ ही इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा है और 48 MP वाइड कैमरा, 64 MP telephoto camera के साथ 3X optical zoom और 48 MP ultra-wide कैमरा मिलेगा। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। वहीं OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी है, जो 100W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस फोन की बैटरी सिर्फ 24 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इस फोन के साथ रैपिड वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा, जो 50W का है।


OnePlus 12R की फिचर्स

OnePlus 12R की फिचर्स की बात करें तो यह फोन एक लाइट वेरिएंट है, इसमें 6.78-inch LTPO का AMOLED का डिस्प्ले दिया है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स और 1.5K का रेजोल्यूशन दिया है। डिस्प्ले में 4,500 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं OnePlus 12R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा। इसमें 16GB की LPDDR5X RAM भी मिलेगी। इसमें 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन भी आएगा। वहीं OnePlus 12R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। 50MP का प्राइमरी कैमरा है और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया है। साथ ही 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमत

इन दोनों फोन की कीमत की बात करें तो OnePlus 12 की भारत में शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है। तो वहीं OnePlus 12R की शुरुआती कीमत भारत में 39,999 रुपये है। बता दें OnePlus 12R की भारत में बिक्री 6 फरवरी से होग। वहीं OnePlus 12 की बिकी इस माह यानी 30 जनवरी से शुरू होगी। हालांकि OnePlus 12 के लिए प्री बुकिंग 23 जनवरी से ही शुरू हो गई है। दरअसल OnePlus 12 के साथ कंपनी जहां 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है। तो OnePlus 12R के साथ कंपनी 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट देगी। इसके साथ YouTube Premium का 3 महीने तक सब्क्रिप्श भी फ्री है और 100GB Google One Cloud है जो 6 महीने तक के लिए वैलिड रहेगा। OnePlus Buds 3 EarBuds को भी भारत में लॉन्च किया गया है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story