×

OnePlus 12 Price: वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर 23 जनवरी को ग्लोबल मार्केट सहित भारत में डेब्यू को तैयार, जानिए डिटेल

OnePlus 12 and OnePlus 12R Price: वनप्लस 12 एंड्रॉइड फीचर्स फोन में शामिल खूबियों की बात करें तो वनप्लस 12 में 1TB तक का UFS 4 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 13 Jan 2024 9:45 AM IST (Updated on: 13 Jan 2024 9:45 AM IST)
OnePlus 12 and OnePlus 12R Price
X

OnePlus 12 and OnePlus 12R Price

OnePlus 12 and OnePlus 12R Price: ग्लोबल मार्केट में खास खूबियों के चलते वनप्लस मोबाइल फोन को शानदार लोकप्रियता हासिल है। अब यह कम्पनी अपने दो नए मॉडल को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। जिसके अंतर्गत वन pku12 और वनप्लस 12आर 23 जनवरी को भारत और अन्य वैश्विक बाजार में डेब्यू करने जा रही है। वनप्लस 12 चीन में पहले से ही बिक्री किया जा रहा है। मोबाइल फोन निर्माता वन प्लस द्वारा pku12 और वनप्लस 12आर फोन के लांच से पहले ही इनकी कीमतों का खुलासा ऑनलाइन हो चुका हैं।

वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर दोनों को 23 जनवरी को 'स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ' इवेंट में ग्लोबल मार्केट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं वन pku12 और वनप्लस 12आर से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से-

वनप्लस 12 एंड्रॉइड फीचर्स

वनप्लस 12 एंड्रॉइड फीचर्स फोन में शामिल खूबियों की बात करें तो वनप्लस 12 में 1TB तक का UFS 4 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलता है। इस मॉडल में शानदार बैकअप देने में सक्षम 5,400mAh की बैटरी को शामिल किया गया है।

जो 100W SuperVOOC चार्जिंग 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस 12 एंड्रॉइड 14-आधारित ColorOS 14 पर संचालित होता है। इसमें 6.82-इंच क्वाड-एचडी+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी स्क्रीन मिलती है। ये स्क्रीन120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देने में पूरी तरह से सक्षम है। यह 24GB तक LPDDR5X रैम के साथ 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है। ऑप्टिक्स के लिए इसे, 32-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ हैसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस किया गया है।

वनप्लस 12आर में मिल सकती हैं ये खूबियां

लांच होने जा रहे वनप्लस 12आर मॉडल में कई नई खूबियों के शामिल होने की भी उम्मीद की जा रही है जो चीन में पहले से ही बिक्री किया जा रहा है। अगामिल वनप्लस 12 मॉडल टोन्ड-डाउन एडिशन के तौर पर मार्केट में उतारा जा सकता है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर चल सकता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले शामिल किए जाने की भी उम्मीद की जा रही है। इसी के साथ इस मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के लिए 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी इस हैंडसेट में मौजूद मिल सकता है।

वनप्लस 12 और वनप्लस 12 R कीमत

वनप्लस 12 और वनप्लस 12 R की कीमतों की बात करें तो पिछले साल के मॉडल की तुलना में कीमत में उछाल है। इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। पिछले साल दिसंबर में चीन में CNY 4,299 लगभग 50,700 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वनप्लस 12 की कीमत वनप्लस 11 मॉडल से फीचर्स को देखते हुए ज्यादा होने की उम्मीद है। वहीं वनप्लस 12R की कीमत की बात करें तो ये मॉडल वनप्लस 12 से भी कहीं अधिक होने की संभावना है।

ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 12 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की अनुमानित कीमत की बात करें तो ये कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 66,400 रुपये वन की संभावना है। वहीं इसके 16GB रैम + 512GB कॉन्फ़िगरेशन मॉडल की कीमत लगभग 74,000 रुपये होने की उम्मीद की जा रही है। वनप्लस 11 को पिछले साल फरवरी में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल लगभग 58,000 रुपये की कीमत के साथ बिक्री किया गया था। इन अनुमानित आंकड़ों के अनुसार लांच होने जा रहे आगामी वन प्लस के मॉडल कहीं अधिक कीमत पर बिक्री किए जाएंगे। यह पिछले साल के मॉडल की तुलना में कीमत में उछाल है।ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहे वनप्लस 12 की अनुमानित कीमतों के अनुरूप ये हैंडसेट Apple iPhone 15, Samsung Galaxy S23 और Google Pixel 8 आदि अपने सेगमेंट्स के मॉडल से टक्कर ले सकता है।



Admin 2

Admin 2

Next Story