×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OnePlus 12 Glacial White: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review

OnePlus 12 Glacial White: OnePlus के इस फोन में कई दमदार फीचर्स हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 8 Jun 2024 5:39 PM IST
OnePlus 12 Glacial White Review Features Price
X

OnePlus 12 Glacial White Review Features Price 

OnePlus 12 Glacial White: अगर आप Oneplus के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी वारा लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 12 Glacial White को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। दरअसल वनप्लस ने भारत में अपने फ्लैगशिप OnePlus 12 फोन को नए ग्लेशियल वाइट कलर में उतारा है।

बता दें कि, वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट भारत में सिंगल स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 12GB रैम +256GB स्टोरेज दी गई है। इतना ही नहीं इस फोन पर यूजर्स को 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। पहले ये फोन भारत में फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक कलर ऑप्शन में आता था। अब ये फोन एक और नए कलर Glacial White में भी नजर आएगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 12 Glacial White के रिव्यू के साथ फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से:

OnePlus 12 Glacial White के रिव्यू, फीचर्स और कीमत (OnePlus 12 Glacial White Features, Review And Price):

OnePlus 12 Glacial White के रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट एडिशन को भारत में सिंगल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट के डिस्प्ले (OnePlus 12 Glacial White Display) की बात करें तो इस फोन में 6.82-इंच का QHD+ 2K OLED LTPO ProXDR डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस फोन में यूजर्स को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है।

वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट के प्रोसेसर (OnePlus 12 Glacial White Processor) के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट के स्टोरेज के तौर पर ये फोन 12GB LPDDR5X रैम 256GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।


OnePlus 12 के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन का कैमरा क्वालिटी (OnePlus 12 Glacial White Camera) भी जबरदस्त है। वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट कलर फोन में यूजर्स को बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन OIS के साथ 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड एंगल और 3x टेलीफोटो जूम वाला 64MP का OV64B पेरिस्कोप लेंस के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया है।

वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट के बैटरी बैकअप (OnePlus 12 Glacial White Battery) की बात करें तो इस डिवाइस में 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट की कीमत (OnePlus 12 Glacial White Price):

वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट की कीमत (OnePlus 12 Glacial White Price in India) की बात करें तो इस फोन को एकमात्र 12GB रैम +256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत करीब 64,999 रुपए है। इस फोन की बिक्री भी आज से शुरू हो गई है। वनप्लस 12 ग्लेशियल वाइट को यूजर्स अमेजन, वनप्लस ईस्टोर, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।

इस फोन पर चुनिंदा बैंक के साथ 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं अगर यूजर्स 20 जून से पहले इस फोन को खरीदते हैं तो उन्हें इस फोन पर 2,000 रुपए का कूपन मिल सकता है। इतना ही नहीं कंपनी 12,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस के साथ 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story