×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OnePlus New Smartphone: लॉन्च हुआ शानदार फोन, बिल्कुल अलग है इसका फीचर्स, जानें कीमत

Oneplus 12R Genshin Impact Edition लॉन्च हो गया है, जो OnePlus 12R का हिस्सा है। इस फोन में थोड़े बहुत लेकिन बड़े बदलाव किए गए हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 Feb 2024 4:10 PM IST
OnePlus New Smartphone: लॉन्च हुआ शानदार फोन, बिल्कुल अलग है इसका फीचर्स, जानें कीमत
X

OnePlus ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oneplus 12R Genshin Impact Edition को लॉन्च कर दिया है, जो OnePlus 12R का हिस्सा है। लॉन्च होने के साथ ही देखा गया है कि, OnePlus 12R की तुलना में स्पेशल एडिशन में कई बदलाव हुए हैं। लेटेस्ट स्पेशल एडिशन में यूजर इंटरफेस (UI) में कुछ क्रिएटिव आइकन का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, ओरिजनल OnePlus 12R के साथ इसकी तुलना करें तो स्पेसिफिकेशन को लगभग एक जैसा ही रखा गया है, बस थोड़े बहुत बदलाव है, जैसे वॉलपेपर और इंटरफेस में बदलाव हुआ है। तो आइए जानते हैं OnePlus 12R Genshin Impact Edition के फीचर्स और कीमत:

OnePlus 12R Genshin Impact Edition की फीचर्स

OnePlus 12R Genshin Impact Edition की फीचर्स की बात करें तो इस फोन के साथ यूजर्स को कस्टमाइज चार्जर, एक फोन स्टैंड और रिडिजाइन SIM इजेक्टर टूल मिलेंगे। इस फोन में 4500Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह हैंडसेट 120Hz Adaptive Refresh Rate के साथ आएगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 की कॉटिंग की है।


बता दें OnePlus 12R में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 16GB की LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। OnePlus 12R मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel Sony IMX890 सेंसर है, जो f/1.8 लेंस और OIS सेंसर है। सेकेंडरी कैमरा 8MP का है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। वहीं तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इसमें 16-megapixel का सेंसर मिलेगा।

OnePlus 12R Genshin Impact Edition की कीमत

OnePlus 12R Genshin Impact Edition की कीमत की बात करें तो आपको इसके लिए 49,999 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें इस कीमत में यूजर्स को 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं ओरिजन वर्जन की कीमत 39,999 रुपये होगी। इस हैंडसेट की ओपेन सेल 19 मार्च से शुरू होने वाली है।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story