OnePlus 12R होगा नए कलर में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus 12R Price: अगर आप Oneplus के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 12R को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 13 July 2024 3:37 PM GMT
OnePlus 12R New color variant
X

OnePlus 12R New color variant

OnePlus 12R Price: अगर आप Oneplus के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 12R को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। इस फोन के फीचर्स भी काफी तगड़े होंगे। बता दें कि, OnePlus 12R वर्तमान में दो ही कलर में आता है। कंपनी ने इस फोन को कूल ब्लू और आइरन ग्रे कलर में लॉन्च किया था लेकिन अब ये फोन एक और नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 12R के नए कलर ऑप्शन के साथ फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से:

Oneplus 12R नया कलर ऑप्शन

Oneplus 12R को कंपनी जल्द ही नए कलर ऑप्शन Sunset Dune कलर में लॉन्च करेगी। ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आएगा। दरअसल OnePlus 12R स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें ये जानकारी दी गई है। दरअसल OnePlus 12R स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा रोज गोल्ड कैमरा आईलैंड के साथ शोकेस किया गया है। OnePlus 12R के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Mobile Platform दी गई है।

डिस्प्ले के तौर पर वनप्लस फोन में 6.78 इंच LTPO4.0, AMOLED ProXDR डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 आता है।


रैम और स्टोरेज की बात करें तो OnePlus 12R को कंपनी तीन वेरिएंट में लॉन्च की है। ये फोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 16GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8GB/16GB LPDDR5X रैम और 128GB / 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है।

कैमरा की बात करें तो Oneplus 12R में 50MP Sony IMX890, 8MP Ultra-wide Camera और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो वनप्लस फोन को कंपनी 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च करेगी। ये फोन 100W SUPERVOOC चार्ज को सपोर्ट करती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो वनप्लस का ये फोन Android 14 बेस्ड OxygenOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

OnePlus 12R की कीमत (Oneplus 12R Price):

OnePlus 12R की कीमत (Oneplus 12R Price in India) की बात करें तो OnePlus 12R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपए है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपए है। इसके 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story