×

OnePlus 12: जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है OnePlus 12R, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus 12R Features And Price:जल्द ही OnePlus अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगा। वनपल्स 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 16 Jan 2024 7:18 PM IST
OnePlus 12: जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है OnePlus 12R, जानें कीमत और फीचर्स
X

OnePlus 12R Features And Price: जल्द ही OnePlus अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगा। दरअसल वनपल्स 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी दोनों स्मार्टफोन को भारत में ‘स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ’ इवेंट में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। बता दें टिपस्टर रोलैंड क्वांड्ट ने OnePlus 12R की फोटो शेयर की हैं। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर OnePlus 12 सीरीज के स्मार्टफोन की डिटेल सामने नहीं आई है।

OnePlus 12R फीचर्स/ Features

OnePlus 12R के कलर वैरिएंट और पूरा व्यू देख सकतें हैं। OnePlus 12R में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल मिल सकता है। OnePlus 12r में 6.8 इंच का स्मूथ डिस्प्ले मिल सकता है। OnePlus 12r आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS14 पर रन करेगा। इसके साथ ही सामने की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर में पंच होल सेल्फी कट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।


OnePlus 12r के स्टोरेज में आपको इसमें 24GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दे सकती है। इतना ही नहीं OnePlus 12R में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। OnePlus 12r कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर में ट्रिपल 50 + 64 + 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस फोन की बैटरी की बात करें तो आपको इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 5जी, वाईफाई 7, आईआर ब्लास्टर जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी मिलेंगे। ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी शामिल हैं।

OnePlus 12R की कीमत/ Price

OnePlus 12R की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लगभग 69,999 रुपये बताई जा रही है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story