OnePlus 13 Launch Date And Price: वन प्लस तेरह की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus 13 Launch Date And Price: OnePlus जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल OnePlus 13 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 23 Oct 2024 2:19 AM GMT
OnePlus 13, Tech News, Technology, OnePlus 13 Price, OnePlus 13 Features, OnePlus 13 Price in India, OnePlus 13 Review, OnePlus 13 Launch Date
X

OnePlus 13, Tech News, Technology, OnePlus 13 Price, OnePlus 13 Features, OnePlus 13 Price in India, OnePlus 13 Review, OnePlus 13 Launch Date

OnePlus 13 Launch Date And Price: OnePlus जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल OnePlus 13 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। सबसे पहले OnePlus 13 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होगा। इसके बाद Oneplus 13 फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। इस फोन में पहली बार DisplayMate A++ स्क्रीन का इस्तेमाल होगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 13 के लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Oneplus 13 के लॉन्च डेट और फीचर्स (Oneplus 13 Launch Date, Features And Price):

Oneplus 13 के लॉन्च डेट और फीचर्स (Oneplus 13 Launch Date, Features And Price) की बात करें तो इस फोन के डिजाइन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। ये फोन तीन कलर ऑप्शन वाइट डॉन, ऑब्सिडियन ब्लैक और ब्लू मोमेंट में आएगा।

OnePlus 13 में यूजर्स को स्लीक डिजाइन मिलेगा। ये फोन एक माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन के रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद रहेगा। इस फोन में तीन लेंस और एक एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिल सकता है। ये फोन हैसलब्लैड "H" लोगो के साथ आता है।


OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन पहले के स्मार्टफोन OnePlus 12 से बेहतर होगा। इस फोन में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। इस फोन को 6000mAh बैटरी साइज में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 13 स्मार्टफोन में पहली बार सेकेंड जनरेशन 2K BOE X2 स्क्रीन सपोर्ट मिलता है। रिपोर्ट की मानें, तो ये फोन एक कर्व्ड डिस्प्ले फोन के साथ आता है। इसके लिए एक सेल्फ डेवलपमेंट डिस्प्ले chip P2 का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन में पहली बार DisplayMate A++ स्क्रीन का इस्तेमाल हुआ है।

OnePlus 13 का कैमरा और बैटरी की बात करें तो इस फोन में एक 50MP LYT808 मेन कैमरा सेंसर मिलता है। ये फोन 50MP JN5 LYT600 3X पेरिस्कोपिक टेलिफोटो कैमरा सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में टेलिफोटो कैमरा मिलता है। इस फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्साल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलता है। ये फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट आता है। ये फोन 50W वायरलेस फास्ट चार्चिंग मिलता है। ये फोन एंड्रॉइड 14 अपडेट के साथ आ सकता है। ये फोन 4 साल सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आ सकता है।

Oneplus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price):

Oneplus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price) की बात करें तो फिलहाल इस फोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि, इस फोन की कीमत 50 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story