×

OnePlus 13: धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, डीटेल्स लीक, जानें कीमत

Oneplus 13 Price: वनप्लस अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Oneplus 13 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Sept 2024 5:13 PM IST
OnePlus 13 Price, Tech News, Technology, OnePlus 13 Price in India, OnePlus 13 Features, OnePlus 13 Review, OnePlus 13 Specs
X

OnePlus 13 Price, Tech News, Technology, OnePlus 13 Price in India, OnePlus 13 Features, OnePlus 13 Review, OnePlus 13 Specs

Oneplus 13 Price: वनप्लस अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Oneplus 13 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक और AI टेक्नोलॉजी फोन के फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी तगड़े होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Oneplus 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Oneplus 13 Features, Price And Launch Date):

Oneplus 13 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Oneplus 13 Features, Price And Launch Date) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकते हैं। प्रोसेसर के लिए वनप्लस 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 मिल सकता है। ये 8-कोर प्रोसेसर होगा जिसमें 4.09गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम ओरियन सीपीयू मौजूद रहेगा और 2.78गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले कोर भी होगा। बता दें कि अभी तक किसी भी फोन में इतनी क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर नहीं दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए वनप्लस 13 में Adreno 760 GPU भी हो मिल सकता है। OnePlus 13 फोन 24GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 1TB UFS 4.0 storage भी मिल सकती है।


डिस्प्ले की बात करें तो ये फोन 8T LTPO BOE X2 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 6.8-इंच की स्क्रीन, OLED पैनल होगी। इसके डिस्प्ले को क्वॉड माइक्रो कर्व्ड डिजाइन पर बनाया जा सकता है। इस फोन के चारों ओर से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई होगी। OnePlus 13 5G फोन की स्क्रीन 2के पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करने वाली है। ये फोन 120हर्ट्ज़ या फिर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। वहीं फोन स्क्रीन पर 4,500निट्स या 6000निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल सकता है। सेफ्टी के लिए वनप्लस 13 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी के अलावा अल्ट्रासोनिक सेेंसर मिल सकता है।

OnePlus 13 स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन का कैमरा क्वालिटी बेहतरीन होगा। कैमरा की बात करें तो OnePlus 13 Hasselblad कैमरा के साथ लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल LYT-808 मेन सेंसर के अलावा ये फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) टेक्निक से लैस होगा। वनप्लस 13 के बैक कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल LYT-600 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल LYT-600 पेरिस्कोप सेंसर मिल सकता है जो 3एक्स ज़ूम की क्षमता से लैस होगा होगा। Oneplus 13 में वाइड अपर्चर और फिल्ड ऑफ व्यू देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग, रील्स बनाने के लिए OnePlus 13 में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Oneplus 13 में HDR, Autofocus, 4K Video, Dolby Vision, Smart Scene Recognition और Dual-View Video के साथ ही Google Lens जैसे फीचर्स होगा।

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग टेक्निक के अलावा ये फोन SUPERVOOC टेक्निक से लैस होगा। इस वनप्लस स्मार्टफोन में 50W wireless charging टेक्निक भी हो सकता है जिससे डिवाइस को बिना केबल के ही चार्ज किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए OnePlus 13 में 6,000mAh battery मिल सकती है। इस फोन में डुअल-सेल बैटरी होगी जो फोन को लंबे समय तक ऑन रखेगी। ये फोन silicon-carbon मटेरियल से बना होगा। OnePlus 13 के लॉन्च डेट की बात करें तो ये फोन चीन में अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है। बाद में भारत और ग्लोबल मार्केट में ये फोन शायद दिसंबर 2024 में लॉन्च होगा।

OnePlus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price):

OnePlus 13 की कीमत (Oneplus 13 Price in India) की बात करें तो इस फोन के 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 67,999 रुपए, 16GB RAM + 512GB Storage की कुमार 73,999 रुपए और 24GB RAM + 1TB Storage की कीमत 84,999 रुपए है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story