×

OnePlus 13 Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये दमदार फोन, जानें कीमत

OnePlus 13 Series Launch Update: वनप्लस अपना अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन में पावरफुल चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 4 Sept 2024 1:46 PM IST (Updated on: 4 Sept 2024 1:46 PM IST)
OnePlus 13
X

OnePlus 13 

OnePlus 13 Series Price: वनप्लस अपना अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13 सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन में पावरफुल चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट को सपोर्ट कर सकता है। ये फोन दमदार कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 13 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से.

OnePlus 13 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (OnePlus 13 Series Launch Date And Price)

OnePlus 13 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (OnePlus 13 Series Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है। OnePlus 13 के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 13 स्मार्टफोन में 6.8 इंच स्क्रीन के साथ इस फोन में 1440 पिक्सल 8T एलटीपीओ स्क्रीन में आएगा। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है।

बैटरी और चार्जिंग के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। ये पहली बार होगा, OnePlus जो है 6000 mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च करेगा। OnePlus 13 स्मार्टफोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

कैमरा और सेंसर की बात करें तो OnePlus 13 में 6X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। ये फोन 50MP Sony LYT808 कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इस फोन में 50MP Sony IMX882 अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के अलावा 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोपिक टेलिफोटो सेंसर मिल सकता है, जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है।


OnePlus 13 स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है। इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलता है। ये फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड OxygenOS 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलने वाला है। इस फोन में 16 GB रैम और 1 TB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की खरीद पर चार साल सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 साल सिक्येरिटी अपडेट मिलेगा। ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ आएगा।

OnePlus 13 के लॉन्च डेट की बात करें तो OnePlus 13 को चीन में अक्टूबर माह में पेश किया जा सकता है। वही ये फोन भारत में नवंबर में लॉन्च हो सकता है। Oneplus 13 की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट की मानें तो उम्मीद की जा रही है कि, इस फोन की कीमत 60 हजार रुपए हो सकती है। ये फोन को कई स्टोरेज ऑप्शन यानी मल्टीपल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story