TRENDING TAGS :
OnePlus 13R Price in India: iphone को टक्कर देने आया ये धांसू फोन, जानें Review और कीमत
Oneplus 13R Price, Features, Review: Oneplus के फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। लंबे समय से इंतजार कर रहे Oneplus 13 और Oneplus 13R अब मार्केट में दस्तक दे चुका है।
Oneplus 13R Review: Oneplus के फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। लंबे समय से इंतजार कर रहे Oneplus 13 और Oneplus 13R अब मार्केट में दस्तक दे चुका है। Oneplus कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13R को लॉन्च कर दिया है। Oneplus कंपनी ने Oneplus 13 को भी मार्केट में उतारा है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त और तगड़े हैं।
Oneplus 13R फोन iPhone को टक्कर देने की तैयारी में है। Oneplus 13R में यूजर्स को कंपनी ने 6.8-inch का 2K 8T LTPO माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। Oneplus 13R के सभी फीचर्स तगड़े और जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 13R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
Oneplus 13R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Oneplus 13R Features, Review, Specifications And Price):
Processor: OnePlus 13R फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में आता है।
Display: Oneplus 13R में 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले मिलता है।
Camera: OnePlus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा यूजर्स को मिलता है। Oneplus 13R के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट है।
Battery: OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।
Storage: Oneplus 13R फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
OS: Oneplus 13R में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 फीचर मिलता है। Oneplus 13R फोन तीन साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट के साथ मार्केट में आता है।
Price: Oneplus 13R की कीमत (Oneplus 13R Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत 42,999 रुपए से भी कम है। Oneplus 13R पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहे हैं। Oneplus 13 फोन पर 3000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।