TRENDING TAGS :
OnePlus 13R Vs Google Pixel 8: कैमरा फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?
OnePlus 13R Vs Google Pixel 8: Oneplus ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13R को लॉन्च किया है, जिसकी तुलना Google Pixel 8 से हो रही है।
OnePlus 13R Vs Google Pixel 8 Price and Feature: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Oneplus ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oneplus 13R को लॉन्च किया है, जिसकी तुलना Google Pixel 8 से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 13R Vs Google Pixel 8 में से कैमरा फीचर्स के मामले में बेहतर कौन:
OnePlus 13R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (OnePlus 13R Features, Specifications, Price And Review):
- Processor: OnePlus 13R फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
- Display: Oneplus 13R में 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले मिलता है।
- Camera: OnePlus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Oneplus 13R के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट है।
- Battery: OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है।
- Storage: Oneplus 13R फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
- OS: Oneplus 13R में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 फीचर भी दिया गया है। Oneplus 13R फोन तीन साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
- Price: Oneplus 13R की कीमत (Oneplus 13R Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत लगभग 42,999 रुपए तय की गई है।
Google Pixel 8 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Google Pixel 8 Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Google Pixel 8 एक फ्लैट डिजाइन के साथ मार्केट में आता है। Google Pixel 8 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है, हालांकि, Google Pixel 8 मेटल फ्रेम फोन में भी उपलब्ध है। Google Pixel 8 में 6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 60Hz - 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है।
- Chipset: Google Pixel 8 में Tensor G3 SoC चिप मिलता है।
- Storage: Google Pixel 8 फोन में 8GB LPDDR5X रैम के साथ 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।
- Battery: Google Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी मिलती है, जो 27W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
- Camera: Google Pixel 8 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
- Price: Google Pixel 8 के 128GB वेरिएंट की कीमत करीब 75,000 रुपए है।
Next Story