TRENDING TAGS :
Oneplus 13R vs Oneplus 11R: फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर?
Oneplus 13R vs Oneplus 11R: Oneplus अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर साल भारतीय मार्केट में उतारता है। Oneplus 13R की तुलना फीचर्स के मामले में OnePlus 11R से हो रहा है।
Oneplus 13R vs Oneplus 11R: Oneplus अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर साल भारतीय मार्केट में उतारता है। हाल ही में लॉन्च हुए Oneplus 13R की तुलना फीचर्स के मामले में OnePlus 11R से हो रहा है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स जबरदस्त हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 13R vs Oneplus 11R में से फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:
Oneplus 11R के फीचर्स, रिव्यू, स्पेसिफिकेशन और कीमत (Oneplus 11R Features, Specifications, Price And Review):
- Display: Oneplus 11R फोन में 6.74 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड के साथ 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है।
- Processor: Oneplus 11R फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
- Camera: Oneplus 11R के कैमरे (OnePlus 11R Camera) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Oneplus 11R फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX890 सेंसर), सेकेंडरी कैमरा के तौर पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। Oneplus 11R फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पंच होल दिया गया है।
- Battery: Oneplus 11R (OnePlus 11R Battery) फोन में 5000mAh की बैटरी और 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
- Price: Oneplus 11R की कीमत (OnePlus 11R Price) की बात करें तो, इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 39,999 रुपए और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 44,999 रुपए है।
OnePlus 13R के फीचर्स, रिव्यू, स्पेसिफिकेशन और कीमत (Oneplus 13R Features, Specifications, Price And Review):
- Processor: OnePlus 13R फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है।
- Display: Oneplus 13R में 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले यूजर्स को दिया गया है।
- Camera: OnePlus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा के साथ फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट है।
- Battery: OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
- Storage: Oneplus 13R फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।
- OS: Oneplus 13R में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 फीचर के साथ आता है। Oneplus 13R फोन तीन साल OS और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है।
- Price: Oneplus 13R की कीमत (Oneplus 13R Price in India) की बात करें तो इसकी कीमत 5000 रुपए से भी कम है। Oneplus 13R पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर भी कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं।
Next Story