×

OnePlus के इन शानदार स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, जानें कब और कैसे खरीदें

यह सेल आज अमेज़न प्राइम मेंबर्स(Amazon Prime Member) और रेड केबल क्लब मेंबर्स (Red Cable Club) के लिए रखी गई है।

APOORWA CHANDEL
Published by APOORWA CHANDEL
Published on: 14 April 2021 1:00 PM IST (Updated on: 14 April 2021 1:02 PM IST)
OnePlus के इन शानदार स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट,
X

OnePlus के इन शानदार स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट (फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: अगर आप भी वनप्लस 9 (OnePlus 9) और वनप्लस 9R (OnePlus 9R) को खरीदना चाहते है। तो आपके पास एक सुनहरा मौका है जिससे आप इस स्मॉर्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। इन दोनों स्मॉर्टफोन पर पहली बार सेल रखी जा रही है। यह सेल 14 अप्रैल यानि आज अमेज़न प्राइम मेंबर्स(Amazon Prime Member) और रेड केबल क्लब मेंबर्स (Red Cable Club) के लिए रखी गई है।

OnePlus 9 और OnePlus 9R की यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। आज की सेल सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर्स और रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए रखी गई है। वहीं नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल कर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी।

ये है कीमत और ऑफर्स

वनप्लस 9 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। वहीं वनप्लस 9R के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और इसके 12GB RAM मॉडल की कीमत 43,999 रुपये है। सेल की बात की जाए तो सेल में OnePlus 9 पर SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के जरिए खरीदने पर 3000 रुपये की और OnePlus 9R पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

OnePlus 9 (फोटो-सोशल मीडिया)

OnePlus 9 की खासियत

इस फोन को आप आर्कटिक स्काई, एस्ट्रल ब्लैक, और विंटर मिस्ट में खरीद सकते हैं। यह फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है

साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मॉर्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजोलूशन 1080x2400 पिक्सल है।

OnePlus 9R की खासियत

यह फोन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। और साथ ही इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन Android v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।




Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story