×

OnePlus Nord 2T and OnePlus 10T Launch: भारत में लॉन्च होने वाला है OnePlus का धांसू फोन, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus Nord 2T and OnePlus 10T Launch : चीनी फोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने दो नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T और OnePlus 10T को भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 27 Jun 2022 10:29 AM GMT
OnePlus Nord 2T and OnePlus 10T
X

OnePlus Nord 2T and OnePlus 10T (Image Credit : Social Media)

OnePlus Nord 2T and OnePlus 10T Launch : दिग्गज फोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही भारत में अपने दो नए OnePlus Nord 2T और OnePlus 10T स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। इन दोनों ही फोन के लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक तारीख का ऐलान तो नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा कि OnePlus जल्द ही तारीख का खुलासा कर देगी। आइए जानते हैं इन दोनों फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।

OnePlus Nord 2T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक OnePlus Nord 2T में AMOLED पैनल वाला 6.53 इंच का शानदार स्क्रीन मिलेगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक का होगा। साथ ही स्क्रीन को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा हुआ है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC प्रोसेसर होगा। साथ ही फ़ोन में मिड-रेंज फोन में मिलने वाली 4,500mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इन सबके अलावा इस फ़ोन में सेल्फी लेने और वीडियो कॉल अटेंड करने के लिए 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 कैमरा मिलेगा। वहीं, रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है।

OnePlus 10T स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 10T में आपको 6.7-इंच की 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ टॉप हाउसिंग में 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसके फ्रंट कैमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं बता दें ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोंस में फुल एचडी रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलती है। सूत्रों के मुताबिक OnePlus 10T में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 SoC प्रोसेसर हो सकता है हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि इस फ़ोन में कम्पनी डाइमेंशन 9000 SoC प्रोसेसर दे सकती है। इस फ़ोन में फोन 4,800mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है। हालांकि अभी यह बात कंफर्म नहीं हुई है कि इस फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलेगी या नहीं।

OnePlus Nord 2T की कीमत (संभावित)

सूत्रों के मुताबिक OnePlus Nord 2T का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 28,999 रुपये की कीमत के साथ आ सकता है। हालांकि कंपनी लॉन्चिंग पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे सकती है। OnePlus Nord 2T को दो रंगों में पेश किया जा सकता है, जिसमें शैडो ग्रे और जेड फॉग शामिल हैं। वहीं OnePlus 10T की कीमत (OnePlus 10T प्राइस को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है फोन भी 30000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च हो सकता है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story