×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OnePlus Nord 4 की कीमत हुई लीक, फीचर्स भी जबरदस्त

OnePlus Nord 4 Price: OnePlus भारत में काफी पॉपुलर है। इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी भी हर साल और हर महीने अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती रहती है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 July 2024 6:03 PM IST
OnePlus Nord 4
X

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 Price: OnePlus भारत में काफी पॉपुलर है। इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी भी हर साल और हर महीने अपने तगड़े फीचर्स से लैस प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती रहती है। कंपनी इन दिनों अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Oneplus Nord 4 को लॉन्च की तैयारी में है। हालांकि, इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमत डिटेल्स लीक हो गई है।

OnePlus Nord 4 को कंपनी 16 जुलाई को OnePlus Summer Launch event में भारत में लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 8GB RAM और 128GB Memory मिलेगी। इस फोन पर 6 महीने की no-cost EMI मिलेगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus Nord 4 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Oneplus Nord 4 की कीमत (Oneplus Nord 4 Price):

Oneplus Nord 4 की कीमत (Oneplus Nord 4 Price in India) की बात करें तो लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस नोर्ड 4 का रेट 27,999 रुपए में लॉन्च हो सकता है। ये कीमत डिस्काउंट और ऑफर्स मिलाने के बाद का है। कंपनी इस मोबाइल पर 4000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर्स देगी। ऐसे में OnePlus Nord 4 लॉन्च प्राइस करीब 31,999 रुपए हो सकती है।

Oneplus Nord 4 के लॉन्च डेट की बात करें तो OnePlus Summer Launch ईवेंट 16 जुलाई को मिलान, इटली में होगा। ये एक ग्लोबल ईवेंट होने वाला है, जिसमें वनप्लस नोर्ड 4 भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। इंडिया में इस आयोजन की शुरुआत 16 जुलाई की शाम 6 बजकर 30 मिनट से होगी। इसे कंपनी वेबसाइट सहित ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है। इस इवेंट में OnePlus नोर्ड 4 स्मार्टफोन के अलावा OnePlus Pad 2, OnePlus Nord Buds 3 Pro और OnePlus Watch 2R भी लॉन्च होंगे।


OnePlus Nord 4 के फीचर्स (OnePlus Nord 4 Features):

OnePlus Nord 4 के फीचर्स (OnePlus Nord 4 Features) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े होने वाले हैं। डिस्प्ले (OnePlus Nord 4 Display) के लिए OnePlus Nord 4 6.74 इंच की 1.5K ओएलईडी स्क्रीन मिल सकता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150nits ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर ये फोन 4नैनोमीटर पर बने Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। ये प्रोसेसर 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

ये मोबाइल 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB तथा 512GB स्टोरेज मिल सकती है। इस फोन का कैमरा भी बेहतरीन होगा।

बैक कैमरा (OnePlus Nord 4 Camera) के लिए ये फोन डुअल रियर कैमरा को सपोर्ट करेगा। इस फोन में OIS तकनीक वाला 50MP SONY LYT 600 मेन सेंसर और 8MP Ultra-wide IMX355 लेंस मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus Nord 4 में 16MP Front कैमरा मिल सकता है।

बैटरी (OnePlus Nord 4 Battery) की बात करें तो ये फोन 5,500mAh battery के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है।





\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story