TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OnePlus Nord Buds 3 Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review

OnePlus Nord Buds 3 Price Update: वनप्लस ने अपने लेटेस्ट इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 को लॉन्च कर दिया है। इस Earbuds को कंपनी कई तरह के तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Sep 2024 2:04 AM GMT
OnePlus Nord Buds 3 Price, OnePlus Nord Buds 3 Price in India, OnePlus Nord Buds 3 Features, OnePlus Nord Buds 3 Review, Tech News, Technology
X

OnePlus Nord Buds 3 Price, OnePlus Nord Buds 3 Price in India, OnePlus Nord Buds 3 Features, OnePlus Nord Buds 3 Review, Tech News, Technology

OnePlus Nord Buds 3 Price Update: वनप्लस ने अपने लेटेस्ट इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 को लॉन्च कर दिया है। इस Earbuds को कंपनी कई तरह के तगड़े फीचर्स के साथ आता है। ये इयरबड्स में ANC, IP55 रेटिंग, BassWave 2.0 और एक डुअल-माइक सिस्टम मिलता है। ये इयरबड्स कई अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus Nord Buds 3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

OnePlus Nord Buds 3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord Buds 3 Features Review)

OnePlus Buds 3 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord Buds 3 Features, Price And Review) की बात करें तो ये Earbuds कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। OnePlus Nord Buds 3 में ANC, IP55 रेटिंग, BassWave 2.0 और एक डुअल-माइक सिस्टम मिलता है। कंपनी का दावा है कि, इस इयरबड्स में यूजर्स को दमदार बैटरी बैकअप मिलती है। इस Earbuds में फास्ट चार्जर भी है, जो 10 मिनट के चार्ज में 11 घंटे का प्ले टाइम के साथ आता है।


OnePlus Nord Buds 3 32dB एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) के साथ लॉन्च हुआ है। ये Earbuds ANC के दो मोड्स के साथ आता है, जिसमें एक ट्रांस्पेरेंसी और दूसरा Noise Reduction का फीचर दिया गया है। Noise-Cancelling को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, ये अनवॉन्टेड साउंड को पूरी तरह रिमूव कर सकता है और इसमें डुअल माइक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

OnePlus Nord Buds 3 के लॉन्च डेट की बात करें तो इसकी पहली सेल 20 सिंतबर से अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत दूसरे स्टोर्स से खरीद सकते हैं। बता दें कि, ये Earbuds जुलाई में लाए गए Oneplus Nord Buds 3 Pro के किफायती वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। Oneplus Nord Buds 3 Pro की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2299 रुपए है। इस Earbuds को अमेजन, वनप्लस इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, रिलायंस डिजिटल समेत कई दूसरे साइट्स से खरीदा जा सकता है। इस Earbuds को कंपनी ने हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक व्हाइट कलर में लॉन्च की है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story