×

OnePlus Nord CE4 vs Redmi 13 Pro:फीचर्स के मामले में बेहतर कौन ?

OnePlus Nord CE4 Lite 5G vs Redmi 13 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 26 Jun 2024 2:17 PM IST
OnePlus Nord CE4 Lite 5G vs Redmi 13 Pro
X

OnePlus Nord CE4 Lite 5G vs Redmi 13 Pro


OnePlus Nord CE4 Lite 5G vs Redmi 13 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। OnePlus, Samsung, Vivo, Oppo, Motorola, Redmi से लेकर कई सारी कंपनियां हर माह अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करती है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G और Redmi 13 Pro भी इनमें से एक है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus Nord CE4 Lite 5G vs Redmi 13 Pro में से कौन सा फोन है बेहतर :

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के फीचर्स और कीमत (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Features And Price):

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के फीचर्स और कीमत की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स के साथ आता है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Processor, Storage And RAM) के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC दिया गया है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Camera) फोन को 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ उतारा गया है। इस फोन के बैक पैनल में 2MP का मोनो शूटर कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलती है।


ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन Android 14 पर आधारित OxygenOS 14.0 पर काम करता है। वनप्लस का ये स्मार्टफोन दो एंड्रॉइड ओएस अपडेट के साथ आता है। इस फोन में IP54 रेटिंग मिलती है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की कीमत (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Price in India) की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम के साथ 128GB की कीमत 19,999 रुपए है। इसके दूसरे वेरिएंट 256GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपए तय की गई है। ये फोन सुपर सिल्वर, मेगा ब्लू और अल्ट्रा ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स OnePlus India की वेबसाइट, अमेजन इंडिया और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Redmi 13 Pro 5G के फीचर्स और कीमत (Redmi 13 Pro 5G Features And Price):

Redmi 13 Pro 5G के फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। प्रोसेसर के तौर पर Redmi Note 13 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 2 Mobile Platform मिलता है। Redmi Note 13 Pro 5G का कैमरा काफी अच्छा है। इस फोन में यूजर्स को 200MP Ultra-High Res Camera, 8MP UltraWide Angle और 2MP Macro मिलता है। ये फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा के साथ आता है। बैटरी के तौर Redmi Note 13 Pro 5G में 5100mAh की बैटरी मिलती है। जो 67W Turbo Charge को सपोर्ट करती है।

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत (Redmi Note 13 Pro 5G Price)

Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत (Redmi Note 13 Pro 5G Price in India) की बात करें तो इस फोन को तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। वहीं इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए तय की गई है। इसके अलावा 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए रखी गई है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story