TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

OnePlus हैंडसेट अब होंगें सेफ्टी फीचर्स से लैस, ऐप डिफेंस एलायंस के साथ वन प्लस ने मिलाया हाथ

OnePlus Smartphones Safety Features: ऐप डिफेंस अलायंस (एडीए) की कार्य प्रणाली की बात करें तो असल में एडीए गूगल द्वारा स्थापित किया गया एक साइबर सुरक्षा संगठन का नाम है।

Jyotsna Singh
Published on: 2 Feb 2024 5:37 PM IST
OnePlus Smartphones Safety Features
X

OnePlus Smartphones Safety Features

OnePlus Smartphones Safety Features: ऑनलाइन डेटा हैकिंग की बढ़ती घटनाओं के चलते अब मोबाइल निर्माता कंपनियां साइबर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर काफी गंभीर हो रहीं हैं। साथ ही इस चुनौती से निपटने के लिए नए - नए उपाय अपना रहीं हैं। इसी क्रम में वनप्लस ने भी एक प्रभावी कदम उठाया है। इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध साइबर सुरक्षा फीचर को और अधिक स्ट्रॉन्ग परफॉर्मर साबित करने के लिए आधिकारिक तौर पर ऐप डिफेंस अलायंस (एडीए) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।वनप्लस कम्पनी का का दावा है कि फोन की सिक्योरिटी फीचर को लेकर ADA के साथ काम करने वाली पहली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है।आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से-

साइबर सुरक्षा में एडीए इस तरह करता है काम

ऐप डिफेंस अलायंस (एडीए) की कार्य प्रणाली की बात करें तो असल में एडीए गूगल द्वारा स्थापित किया गया एक साइबर सुरक्षा संगठन का नाम है। यह संगठन साइबर सुरक्षा प्रदान करने के तहत वायरस, मैलवेयर और ऑनलाइन होने वाले कई तरह से खतरों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए इंटरनेट पर अपनी कड़ी नज़र रखता है। एडीए के साथ साझेदारी को लेकर वनप्लस कम्पनी का मानना है कि इस ज्वाइंट वेंचर के तहत वनप्लस स्मार्टफोन में ऑक्सीजन ओएस सिक्योरिटी फीचर्स के अलावा इसकी एप्लिकेशन सिक्योरिटी में पहले की तुलना में कहीं ज्यादा सुधार होने की पूरी उम्मीद है। ऑक्सीजन ओएस 14 का लेटेस्ट वर्ज़न की खूबी की बात करें तो ये सिक्योरिटी इंजन 3.0, चिप-लेवल एन्क्रिप्शन, ऑटो पिक्सेलेट 2.0, फोटो मैनेजमेंट सेटिंग्स के साथ कई बड़े सेफ्टी फीचर्स से लैस होते हैं। ये अपडेटेड वर्जन के वनप्लस में शामिल होने के बाद इसके यूजर्स का व्यक्तिगत डेटा का सुरक्षा चक्र कहीं ज्यादा मजबूत हो जाता है।

जल्द ही शामिल होगा ये सॉफ़्टवेयर फीचर

वनप्लस कम्पनी एडीए के साथ साझेदारी के बाद अपने स्मार्टफोन में आने वाले अपडेट में जल्द एक अलग सॉफ़्टवेयर फीचर के रूप में गूगल प्ले प्रोटेक्ट फीचर को शामिल कर सकती है। जिसके बाद वनप्लस स्मार्टफोन में साइबर सिक्योरिटी पहले से कहीं ज्यादा बेहतर होगी। इस मामले में अभी तक कम्पनी द्वारा अपना कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। लेकिन मिली जानकारियों के आधार पर उम्मीद है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में इस फीचर को शामिल करने का ऐलान कर सकती है।

ऐप डिफेंस एलायंस में इन कंपनियों के नाम है शामिल

ADA यानी इस ऐप डिफेंस एलायंस में Google के अलावा ESET, McAfee, Trend Micro और अन्य कंपनियों का नाम भी शामिल है। जो साथ मिलकर मैलवेयर मिटिगेशन पर काम करेंगी। मैलवेयर मिटिगेशन गूगल प्ले स्टोर पर आने से पहले ही ADA को वेब पर मैलवेयर को स्कैन करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह सॉफ्टवेयर उन सभी प्रकार के ऑनलाइन संभावित हार्मफुल एप्लिकेशन्स को स्कैन करने के लिए गूगल प्ले प्रोटेक्ट और एडीए के अन्य पार्टनर्स के बीच म्यूचुअल कनेक्टिविटी को स्थापित करने में बेहद मददगार साबित होता है।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story