OnePlus Watch 2 Review: कई दमदार फीचर्स से लैस होगी स्मार्टवॉच, जानें कीमत

OnePlus Watch 2 Review: यूजर्स को इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 चिपसेट मिलेगी। साथ ही यह वनप्लस वॉच 2, 2.5D सफायर क्रिस्टल कवर के साथ आती है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 29 Feb 2024 3:41 PM GMT
OnePlus Watch 2 Review: कई दमदार फीचर्स से लैस होगी स्मार्टवॉच, जानें कीमत
X

OnePlus Watch 2 Review: वनप्लस ने अपने लेटेस्ट वॉच को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में लॉन्च कर दिया गया है। यह वॉच कई दमदार फीचर्स से लैस है। बता दें यह कंपनी की दूसरी पीढ़ी की हाई-एंड स्मार्टवॉच है। यह वेयरओएस सॉफ्टवेयर, बड़े डिस्प्ले, बेहतर बैटरी लाइफ और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही इसमें कई अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए जानते हैं Oneplus Watch 2 के फीचर्स और कीमत

Oneplus Watch 2 के फीचर्स

Oneplus Watch 2 के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेंगे। इसका डायल राउंड शेप का होने वाला है। यूजर्स को इस स्मार्टवॉच में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 चिपसेट मिलेगी। यह वनप्लस वॉच 2, 2.5D सफायर क्रिस्टल कवर के साथ आती है। साथ ही पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिलेगी और इसका वजन 49g का है जो कि बिना स्ट्रैप का है। यह डिवाइस वनप्लस के वेयरओएस 3 या वेयरओएस 4 के साथ पेश होगा। यह स्मार्टवॉच 100 घंटे का बैटरी बैकअप टाइम दे सकेगी जो कि फुल स्मार्ट मोड में लागू होगा। वनप्लस का यह लेटेस्ट oneplus वॉच 2 Google के WearOS 4 पर काम करेगा और इसे सिंगल 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। इस वॉच की सीधी टक्कर ऐपल की वॉच से होने वाली है।


Oneplus Watch 2 की कीमत

Oneplus Watch 2 की कीमत की बात करें तो भारत में इसका वॉच का प्राइस 25,999 रुपये बताया गया है। वहीं जबकि अमेरिका में 299 डॉलर, यूरोप में 329 यूरो, और यूनाइटेड किंगडम में 299 पाउंड स्टर्लिंग होगा। यह वॉच दो कलर ऑप्शन Black Steel और Radiant Steel के साथ पेश होगा। जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Oneplus , और OnePlus store App और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart, Myntra और Croma से खरीद सकते हैं। आप इस वॉच को 4 मार्च से खरीद सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story