TRENDING TAGS :
Oppo का 5G Model, आ गया खरीदने का मौका , कीमत इतनी
भारत में मोबाइल कंपनी oppo जल्द A 74 5 G सीरीज को अप्रैल महीने के अंत में लॉन्च करने का फैसला कर रही है।
नई दिल्ली : भारत में मोबाइल कंपनी oppo जल्द A 74 5 G सीरीज को लॉन्च करने का फैसला कर रही है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन को कंपनी भारतीय बाजार में अप्रैल महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है। भारत से पहले इस स्मार्टफोन को कोलंबिया और थाईलैंड में लॉन्च किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन इन देशों से काफी अलग होगा।
oppo A 74 5 G को भारतीय बाजार में काफी कम कीमत में लॉन्च किया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 20,000 रुपये की कम कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं थाईलैंड में इस स्मार्टफोन की कीमत 21000 रुपये रखी गयी थी। oppo के इस स्मार्टफोन में दो कलर दिए गए हैं। आपको बता दें कि एक फ्लूइड ब्लैक और दूसरा कलर स्पेस सिल्वर ऑप्शन दिया गया है।
oppo स्मार्टफोन A 74 5 G काफी सारे फीचर्स से लैस है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है। आपको बता दें कि oppo A 74 5 G में 6. 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसके साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को snapdragon 480 5 G प्रोसेसर पर पेश किया गया है।
कैमरा क्वालिटी
oppo का फोन कैमरे के लिए काफी फेमस माना जाता है। oppo A 74 5 G स्मार्टफोन में 48 mp का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 8 mp का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 mp के दो सेंसर मौजूद हैं। 16 mp सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में पावर बैटरी 5000 mah की दी जा रही हैं।