×

Oppo A17K और Oppo A77s किफायती कीमत में जल्द होगा लांच, लंबी बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स

Oppo A17K, Oppo A77s Launch Date: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही भारत में अपने नवीनतम किफायती स्मार्टफोन के रूप में Oppo A17K और Oppo A77s का अनावरण कर सकती है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 29 Sep 2022 10:50 AM GMT
Oppo Smartphone
X

Oppo Smartphone (Image Credit : Social Media)

Oppo A17K, Oppo A77s Launch Date : Oppo A17K और Oppo A77s को चीनी स्मार्टफोन ब्रांड अपने नवीनतम हैंडसेट के रूप में जल्द ही लांच कर सकता है। गौरतलब है की कम्पनी ने कुछ दिन पहले ही मलेशिया में Oppo A17 को लांच किया था जो, MediaTek Helio P35 (MT6765) SoC द्वारा संचालित है। आगामी Oppo A17K और Oppo A77s स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई अधिक जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है मगर एक ताजा लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि स्मार्टफोन को अक्टूबर के पहले महीने में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का होगा।

Oppo A17K, Oppo A77s Specifications

Oppo A77s में 6.56-इंच का LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। जिसके साथ आप फिल्म देखने का साथ गेम खेलने के दौरान एक स्मूथ ग्राफिक का आनंद ले सकेंगे। यह 6nm स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्ट फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए स्टैंड भी किया जा सकता है। साथ ही इस दमदार प्रोसेसर के साथ आप स्मार्ट फोन पर बड़े आराम से मल्टीटास्किंग कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक आगामी स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी तथा 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे आपके स्मार्टफोन का उपयोग काफी लंबे वक्त तक बैटरी ड्रेनेज का चिंता किए बगैर कर सकते हैं।

Oppo A17K स्मार्टफोन में Oppo A17 के समान ही स्पेसिफिकेशन होंगे। रिपोर्ट्स का मानना है कि ओप्पो A17K में सिंगल 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। वहीं, Oppo A17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, स्मार्टफोन में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। Oppo A17 में 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले है जो बेहतरीन ग्राफिक और आउटपुट देने में सक्षम है। हालांकि, स्मार्ट फोन का उपयोग आपको प्रकाश में करने के दौरान थोड़ी दिक्कत महसूस हो सकती है। यह MediaTek Helio P35 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 4GB RAM के साथ जोड़ा गया है। बता दें, यह स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल RAM फीचर के साथ आता है जिसका उपयोग करके आप इस स्मार्टफोन के RAM को 4GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं।

Oppo A17, Oppo A17K और Oppo A77s को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Oppo A17K की कीमत 3GB + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 10,499 रुपये है, Oppo A17 की कीमत 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 12,499 है। वहीं, Oppo O77s की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 17,999 रुपये होने का अनुमान है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story