Oppo A3 And Oppo A3x Price: शानदार स्मार्टफोन हुआ ग्लॉन्च, जानें Review और कीमत

Oppo A3 And Oppo A3x Price: ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज A3 का विस्तार कर दिया है। कंपनी ने दो नए 4G मॉडल Oppo A3 और Oppo A3x को ग्लोबल तौर पर लॉन्च किए हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Aug 2024 10:05 AM GMT
Oppo A3 And Oppo A3x
X

Oppo A3 And Oppo A3x 

Oppo A3 And Oppo A3x Price: ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज A3 का विस्तार कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो नए 4G मॉडल ग्लोबल तौर पर लॉन्च किए हैं, जिनका नाम है Oppo A3 और Oppo A3x। ये दोनों ही फोंस 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 8GB तक रैम, स्नैपड्रैगन चिपसेट, 5000mAh बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा के साथ लॉन्च हुए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo A3 और Oppo A3x की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Oppo A3 और Oppo A3x की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ रिव्यू

Oppo A3 और Oppo A3x की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ रिव्यू (Oppo A3 And Oppo A3x Features, Review And Price) की बात करें तो

डिस्प्ले के लिए Oppo A3 और Oppo A3x 4G मोबाइल में 6.67 इंच का LCD HD+डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आताहै।

चिपसेट की बात करें तो इन दोनों ही फोंस में स्नैपड्रैगन 6एस जेन 1 चिपसेट दिया गया है। ये फोन ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 जीपीयू के साथ आता है।

स्टोरेज और रैम के लिए इस फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम, वर्चुअल रैम तकनीक और 256जीबी तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।


Oppo A3 4G कैमरा की बात करें तो Oppo A3 4G स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का AF मेन सेंसर और फ्लिकर सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A3x 4G में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो Oppo A3 और A3x 4G बैटरी के मामले में 5100mAh बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। इन दोनों फोन्स में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Oppo A3 और A3x 4G में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0 के साथ साथ 4G वाई-फाई 5, यूएसबी टाइप सी-पोर्ट है। ये फोन 3.5mm हेडफोन जैक, मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और वाटर रेजिस्टेंस फीचर्स के साथ आते हैं। ओएस की बात करें तो Oppo A3 और Oppo A3x डिवाइस एंड्रॉयड 14 आधारित कलर ओएस 14.0 पर चलते हैं।

Oppo A3 और Oppo A3x 4G की कीमत (Oppo A3 And Oppo A3x 4G Price)

Oppo A3 और Oppo A3x 4G की कीमत (Oppo A3 And Oppo A3x 4G Price in India) की बात करें तो Oppo A3 और Oppo A3x के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 9,500 रुपए, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,200 रुपए और लो मॉडल 4GB RAM + 64GB मेमोरी की कीमत 7,500 रुपए है। ये फोन स्पार्कल ब्लैक, स्टाररी पर्पल, स्टारलाईट व्हाइट जैसे तीन कलर्स में लॉन्च हुए हैं। Oppo A3 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन ये फोन Nebula Red और Ocean Blue जैसे दो कलर में आता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story