Oppo A57e Launch: मेगापिक्सल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में हुआ लांच, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo A57e Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड ओप्पो ने भारत में अपने नवीनतम स्मार्टफोन Oppo A57e को लॉन्च कर दिया है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 1 Sep 2022 11:48 AM GMT
Oppo A57e
X

Oppo A57e (Image Credit : Social Media)

Oppo A57e Price and Specifications: चीनी कंपनी की ओर से A सीरीज के नए स्मार्टफोन के तौर पर Oppo A57e को भारत में पेश कर दिया गया है। ओप्पो का यह नवीनतम स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 SoC द्वारा संचालित है, इसमें HD+ डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी तथा 13-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिए गए हैं। गौरतलब है की ओप्पो ने हाल ही में यूरोप में Oppo A57 का अनावरण किया जो कि Oppo A57e के समान है। दोनों हैंडसेट के बीच मुख्य अंतर सिंगल स्पीकर सेटअप, ब्लूटूथ v5.2 और A57e पर सिंगल स्टोरेज विकल्प हैं। बता दें Oppo A57e में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स के लिए फेस रिकग्निशन भी है।

Oppo A57e Specifications

Oppo A57e स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.74x75.03x7.99mm और वजन 187g है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। बता दें यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G35 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। अच्छे ग्रफिक्स क़्वालिटी के लिए इसमें 6.56-इंच HD+ (1,612x720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 600 निट्स ब्राइटनेस है। हालांकि यह डिस्प्ले OLED की तुलना में कम बेहतर डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन है। Oppo A57e में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स के लिए फेस रिकग्निशन भी है।

Oppo A57e Android-12 आधारित ColorOS 12.1 चलाता है और इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, पीछे की ओर इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। जिसके साथ आप अच्छे क्वालिटी में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं। बता दें कम रोशनी की स्थिति में स्पष्ट छवियों को कैप्चर करने के लिए फ्रंट कैमरा नाइटस्केप सेल्फी फीचर से लैस है। Oppo A57e 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर और ग्रेविटी सेंसर के साथ आता है।

Oppo A57e Price

Oppo A57e के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत भारत में 13,999 रुपये तय की गई है और यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story