×

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Oppo A60 लॉन्च, जानें कीमत

Oppo A60: कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A60 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 3 May 2024 10:55 AM IST
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Oppo A60 लॉन्च, जानें कीमत
X

Oppo A60: ओप्पो स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर है। कंपनी भी समय समय पर बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A60 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ये फोन वियतनाम में लॉन्च हुआ है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Oppo A60 कंपनी का लेटेस्ट फोन है। इस फोन में यूजर्स को 6.67 इंच एलसीडी स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा भी इस फोन में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन हैं। ये फोन फिलहाल वियतनाम में लॉन्च हुई है, भारत समेत अन्य देशों में कब लॉन्च होगा इसके बारे में जानकारी अभी नहीं आई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo A60 के फीचर्स और कीमत के बारे में:

Oppo A60 के फीचर्स (Oppo A60 Features):

Oppo A60 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। ये स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। ओप्पो का ये फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.0.1 पर चलता है। Oppo A60 के इस फोन में 6.67 इंच एचडी (720x1,604 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। वहीं स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है। इस फोन में 8 जीबी रैम ऑप्शन भी है। स्टोरेज के लिए 256 जीबी तक विकल्प मिलता है।


ओप्पो के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो (Oppo A60 specifications) is फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं Oppo A60 के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं Oppo A60 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो डिस्प्ले पर दिए गए होल पंच कटआउट में मौजूद है।

Oppo A60 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस डिवाइस में मैग्नेटोमीटर, एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलते हैं। इन सभी फीचर्स के अलावा भी इस फोन में कई अन्य स्पेसिफिकेशन मौजूद है।

Oppo A60 की कीमत (Oppo A60 price):

Oppo A60 की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत VND 5,490,000 (18,060 रूपए) है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत VND 6,490,000 (21,360 रुपए) है। इस फोन को मिडनाइट पर्पल और रिपल ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। ये फोन फिलहाल वियतनाम में ऑनलाइन रिटेलर्स के पास खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत समेत दूसरे देशों में फोन को लॉन्च करने से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story