TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Oppo Band 2 Online Price: कई बेहतरीन फीचर्स के साथ OPPO की ये स्मार्ट वॉच लॉन्च, देखें इसका दाम

Oppo Band 2 Online Price: हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ OPPO BRAND 2 स्मार्ट वॉच लॉन्च: OPPO Band 2 जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है।

Jyotsna Singh
Written By Jyotsna Singh
Published on: 20 Aug 2022 7:06 PM IST
Oppo Band 2 Online Price: कई बेहतरीन फीचर्स के साथ OPPO की ये स्मार्ट वॉच लॉन्च, देखें इसका दाम
X

Oppo Band 2 Online Price: हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ OPPO BRAND 2 स्मार्ट वॉच लॉन्च: OPPO Band 2 स्मार्ट वॉच के साथ ही साथ हेल्थ केयर के लिए भी एक बेहतरीन सौगात हैं। OPPO Band 2 जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है।

इस फिटनेस बैंड को एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है, जिससे यह कहा जा सकता है कि यह जल्द ही ग्लोबल मार्केट में बुकिंग के लिए तैयार होगा। जबकि यह प्रोडक्ट चीन में लॉन्च हो चुका है, जिसमें 1.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और कई हेल्थ मॉनिटरिंग के फीचर्स हैं. बड़ी स्क्रीन वाले इस बैंड को लेकर अब तक कई लीक्स और ऑफिशियल जानकारी सामने आ चुकी हैं। साथ ही जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी इस बैंड के बारे में जानारी शेयर ही है।

मुकुल शर्मा ने भी ओप्पो बैंड 2 स्मार्ट वॉच को आईएमडीए वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है, जिसके साथ मॉडल नंबर OBBE215 भी है। हालांकि जैसे कि हम सभी जानते हैं कि इस प्रकार की लिस्टिंग से किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्ट वॉच जल्द ही पॉपुलैरिटी बटोरेगी।

OPPO Band 2 की कीमत:

बीते सप्ताह चीन में OPPO Watch 3 series के साथ ओप्पो बैंड 2 को भी पेश किया जा चुका है। ओप्पो बैंड 2 की शुरुआती कीमत 249 युआन (करीब 2900 रुपये) रखी गई है, जिसमें स्टैंडर्ड वर्जन आता है, जबकि एनएफसी वर्जन के लिए 299 युआन (करीब 3500 रुपये) खर्च करने पड़ सकते हैं।

OPPO Band 2 के स्पेसिफिकेशन : OPPO Band 2 के स्पेसिफिकेशन में 1.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टवॉच के साइज के बराबर ही है। यह सिर्फ 33 ग्राम वजनी है। स्क्वेयर शेप में आने वाली इस स्मार्टवॉच में कई सारे एडवांस चेंज दिए गए हैं।

OPPO Band 2 में अपोलो 3.5 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 एमबी पीएसआररैम और 128 एमबी नंद स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 14 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। इसमें मैग्नेटिक सपोर्टेड फास्ट चार्जर दिया गया है।

इसमें 200 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं. साथ ही इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड् और एनएफसी चिपसेट दी गई है। यह कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट सिस्टम के लिए जानी जाती है। यह बैंड 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है। इसमें स्लीप ट्रैकिंग जैसे भी फीचर्स हैं। यह वॉच ब्लूटूथ वी 5.0 के साथ आती है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Content Creator - Automobile News

मैं ज्योत्सना सिंह, 1998 से दैनिक जागरण से शुरू हुए मेरे पत्रकारिता के सफर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ, फीचर राइटिंग, फैमिली कोर्ट, महिला आयोग जैसी बेहद महत्वपूर्ण बीट पर अपनी कलम चलाने का अवसर मिला। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए साहित्यिक संस्था मुद्राराक्षस हिंदी साहित्य फाउंडेशन की पत्रिका शब्दवृक्ष के संपादन की जिम्मेदारी संभालने के साथ वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज ट्रैक मीडिया से जुड़कर बहुत कुछ नया सीखने और लिखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Next Story