TRENDING TAGS :
इस खास फीचर के साथ Oppo F19 लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। और ये स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
नई दिल्ली:चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo के नए स्मार्टफोन Oppo F19 का यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे। लेकिन अब आपका इंतजार खत्म हो चुका हैं। कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग फीचर वाले अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F19 को लॉन्च तक दिया है।
Oppo के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स की सुविधा मिलेगी। वहीं भारत में इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जिसमें 6GB रैम और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। बता दें कि कंपनी इससे पहले भारत में अपने दो स्मार्टफोन Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ को लॉन्च कर चुकी है।
फीचर और कीमत
इस स्मार्टफोन के लिए प्री ऑर्डर्स शुरू हो चुके हैं। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल 9 अप्रैल को होगी। फीचर की बात करें तो Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरे दिया गया हैं इनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसकी कीमत 18,990 रुपये है जिसे आप ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स के साथ खरीद सकेंगे।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम
कंपनी केइस लेटेस्ट स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। और ये स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है साथ ही 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
कंपनी ने दिए ये लॉन्च ऑफऱ
इसके साथ कंपनी ने कुछ लॉन्च ऑफर भी पेश किए हैं। अगर आपके पास इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ICICI Bank, Kotak ,DFC Bank और Standard Chartered bank के कार्ड का यूज करेंगे तो आप 7.5 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Paytm पर भी 11 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।