×

Oppo F27 Pro+ vs Oppo reno 12: किस फोन को खरीदना फायदे की डील ?

Oppo F27 Pro+ vs Oppo reno 12: ओप्पो ने हाल ही में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया है। कंपनी ने Oppo Reno 12 Series के तहत दो फोन और Oppo F27 Pro+ को लॉन्च की है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 28 Jun 2024 11:15 AM IST
Oppo F27 Pro+ vs Oppo reno 12
X

Oppo F27 Pro+ vs Oppo reno 12

Oppo F27 Pro+ vs Oppo reno 12: ओप्पो ने हाल ही में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया है। कंपनी ने Oppo Reno 12 Series के तहत दो फोन और Oppo F27 Pro+ को लॉन्च की है। ये सभी स्मार्टफोन्स अपने दमदार फीचर्स के कारण आते ही मार्केट में छा गए हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, Oppo F27 Pro+ vs Oppo reno 12 में से कौन सा फोन है बेहतर:

Oppo F27 Pro+ के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo F27 Pro+ Features, Price And Review):

Oppo F27 Pro+ के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo F27 Pro+ Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आते हैं। OPPO F27 Pro+ 5G में 6.7 इंच का बड़ा 3D कर्व एमोलेड मिलता है। इस स्क्रीन पर 93% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

OPPO F27 Pro+ 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। जो गेमिंग और अन्य ऑपरेशन के लिए बेस्ट माना जा रहा है। OPPO F27 Pro+ 5G फोन 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 8GB तक एक्सटेंडेड रैम की सुविधा भी दी गई है।

OPPO F27 Pro+ 5G का कैमरा (Oppo F27 Pro+ Camera Review) तगड़ा है। ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप, 64 मेगापिक्सल का OV64B प्राइमरी सेंसर दिया गया है। ये फोन 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लेंस को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

OPPO F27 Pro+ 5G में 5000mAh बैटरी (OPPO F27 Pro+ 5G Battery Review)और 67W सुपरवूक चार्जिंग मिलती है।

OPPO F27 Pro+ 5G में IP68, 69 डस्ट, वाटरप्रूफ रेटिंग, डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर्स मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 के साथ ColorOs 14 पर चलता है।

OPPO F27 Pro+ 5G की कीमत (OPPO F27 Pro+ 5G Price in India): OPPO F27 Pro+ 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8 रैम +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपए तय की गई है। इसके 8 रैम +256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपए रखी गई है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन मिडनाइट नेवी और डस्क पिंक मिलता है।


Oppo reno 12 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo reno 12 Features, Review And Price):

Oppo reno 12 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo reno 12 Features, Review And Price) की बात करें ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy भी है। डिस्प्ले के तौर पर ओप्पो का ये फोन 6.7 इंच , FHD + (2412 x 1080) रेजोल्यूशन के साथ 120Hz तक रिफ्रेश रेट और धूप में 1200nits ब्राइटनेस डिस्प्ले को सपोर्ट करता है।

रैम और स्टोरेज (Oppo Reno12 5G RAM And Storage) के लिए Oppo Reno12 5G फोन में 12GB + 256GB, 12GB + 512GB वेरिएंट मिलता है। इस फोन में LPDDR4X रैम टाइप और UFS 3.1 ROM मिलता है।

Oppo Reno 12 का कैमरा (Oppo Reno 12 Camera Review) भी काफी अच्छा है। ये फोन 50MP OIS supported प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी (Oppo Reno 12 Battery Review) की बात करें तो ये फोन 5000mAh बैटरी दी गई है औऱ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कलर ऑप्शन के लिए Oppo Reno12 5G फोन में Matte Brown, Sunset Pink, Astro Silver कलर ऑप्शन मिलता है।

Oppo Reno 12 की कीमत (Oppo Reno 12 Price) की बात करें तो OPPO Reno12 को कंपनी ने (करीब 44,700 रुपए में लॉन्च हुआ है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story