×

OPPO Harry Potter Edition लॉन्च, कमाल के हैं फीचर्स, जानें कीमत और Review

OPPO Harry Potter Edition Price And Review: ओप्पो ने अपने यूजर्स के लिए Harry Potter Edition फोन लॉन्च किया है। जो मार्केट में आते ही छा गया है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 18 Nov 2024 1:15 PM IST
OPPO Harry Potter Edition Price, OPPO Harry Potter Edition Review, OPPO Harry Potter Edition Features, OPPO Harry Potter Edition Review, OPPO Harry Potter Edition Price in India, OPPO Harry Potter Edition Launch Date, OPPO Harry Potter Edition Specs, Tech News, Technology, Upcoming Smartphones, Oppo Smartphones
X

OPPO Harry Potter Edition Price, OPPO Harry Potter Edition Review, OPPO Harry Potter Edition Features, OPPO Harry Potter Edition Review, OPPO Harry Potter Edition Price in India, OPPO Harry Potter Edition Launch Date, OPPO Harry Potter Edition Specs, Tech News, Technology, Upcoming Smartphones, Oppo Smartphones 

OPPO Harry Potter Edition Price And Review: ओप्पो ने अपने यूजर्स के लिए Harry Potter Edition फोन लॉन्च किया है। जो मार्केट में आते ही छा गया है। कंपनी ने स्पेन में इस नए ओप्पो रेनो 12एफ हैरी पॉटर एडिशन को लॉन्च किया है जो 12GB RAM और MediaTek Dimensity 6300 फीचर्स की ताकत से लैस है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन और हैरी पॉटर इन्पायर्ड पैकिंग और एक्सेसरीज़ है। इस फोन के अन्य फीचर्स भी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं OPPO Reno 12F Harry Potter Edition की खासियत विस्तार से:

OPPO Reno 12F Harry Potter Edition के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (OPPO Reno 12F Harry Potter Edition Features, Specifications, Price And Review):

OPPO Reno 12F Harry Potter Edition की कीमत की बात करें तो इस फोन को स्पेन में 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जिसमें 256जीबी स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत इंडियन करंसी के अनुसार 35,500 रुपए के करीब है। हालांकि, OPPO Reno 12F Harry Potter Edition इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। डिस्प्ले के लिए OPPO Reno 12F Harry Potter Edition में 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ AMOLED स्क्रीन मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर OPPO Reno 12F 5G Harry Potter Edition एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 14.1 पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में MediaTek Dimensity 6300 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। मेमोरी की बात करें तो ये फोन 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो 256GB Storage को सपोर्ट करता है। इस फोन में 12GB RAM Expansion टेक्निक भी दिया गया है, जो 24GB RAM की ताकत देता है।


OPPO Reno 12F Harry Potter Edition स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बैक कैमरा के लिए इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर मिलता है जो 8MP Ultra-wide एंगल लेंस और 2MP Macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP Fron कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो ओपो रेनो 12एफ हैरी पॉटर एडिशन में 5,000mAh Battery सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्निक मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो ये फोन AI LinkBoost, AI Eraser, AI Studio और AI Smart Image Matting 2.0 जैसे ओपो एआई फीचर्स से लैस है। इस फोन को IP64 रेटिंग मिलती है और इस फोन में 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड वाले Dual Stereo Speakers फीचर भी दिए गए हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story