TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Oppo K12 Plus 5G Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review

Oppo K12 Plus 5G Price: Oppo ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oppo K12 Plus 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 10 Oct 2024 8:36 AM IST
Oppo K12 Plus 5G Price, Oppo K12 Plus 5G Features, Oppo K12 Plus 5G Review, Oppo K12 Plus 5G Price in India, Tech News, Technology
X

Oppo K12 Plus 5G Price, Oppo K12 Plus 5G Features, Oppo K12 Plus 5G Review, Oppo K12 Plus 5G Price in India, Tech News, Technology 

Oppo K12 Plus 5G Price: Oppo ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Oppo K12 Plus 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo K12 Plus 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Oppo K12 Plus 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo K12 Plus 5G Features, Price And Review):

Oppo K12 Plus 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo K12 Plus 5G Features, Price And Review) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। OPPO K12 Plus का डिजाइन कमाल की है। ये फोन OnePlus Nord CE 4 की तरह ही है। दोनों फोन का बैकपैनल एक जैसा ही नजर आता है। ओप्पो और वनप्लस के इन दोनों फोन का भले डिजाइन एक जैसा हो, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स दोनों के काफी अलग-अलग हैं। Oppo K12 Plus में 6.7-इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 2412 × 1080 पिक्सल है। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो बेहद स्मूद और शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इसके AMOLED पैनल गहरे रंगों और बेहतरीन कंट्रास्ट के साथ एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है।


Oppo K12 Plus में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। ये फोन 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है। ये कैमरा सेटअप मिड-रेंज सेगमेंट में काफी प्रभावशाली है। 5G कनेक्टिविटी और बैटरी की बात करें तो। इस फोन में लंबी बैटरी लाइफ के लिए एक पावरफुल बैटरी दी गई है। Oppo K12 Plus में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो फोन को तेज और सॉलिड परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम मिलती है। स्टोरेज के लिए Oppo K12 Plus दो ऑप्शन्स में 256GB और 512GB आता है। Oppo K12 Plus फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसे लेकर फिल्हाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story