×

50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ OPPO K12x लॉन्च, जानें Review

OPPO K12x में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ओप्पो ने अपनी K-Series के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 May 2024 10:00 AM IST (Updated on: 15 May 2024 10:00 AM IST)
50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ OPPO K12x लॉन्च, जानें Review
X

OPPO K12x: ओप्पो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, भारत में इस फोन को कंपनी जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। भारत में ओप्पो के स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी भी हर साल कई तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स और प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती है। वहीं कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo K12X को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Oppo K12X में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ओप्पो ने अपनी K-Series के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo K12x पिछले साल (2023) में आए Oppo K11X का अपग्रेड वेरियंट है। Oppo K12X में 6.67 इंच फुलएचडी OLED स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। साथ ही इस फोन में कई अन्य स्पेसिफिकेशन भी मौजूद हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo K12X के फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में:

Oppo K12X के फीचर्स और रिव्यू (Oppo K12X Features And Launch Date):

Oppo K12X के फीचर्स और रिव्यू की बात करें तो इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम मिलती है। इसके अलावा ओप्पो K12x के अन्य स्पेसिफिकेशन (OPPO K12x specifications) की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी OLED डिस्प्ले मिलती है। वहीं इस फोन के स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। बता दें कि, इस फोन की स्क्रीन 1200 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करती है। साथ ही इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है।

OPPO K12x फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। OPPO K12x स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 पर रन करता है। इस हैंडसेट में हाइब्रिड डुअल सिम भी है।


OPPO K12x के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश भी है। वहीं इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo K12x में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। Oppo K12x में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। Oppo K12x के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा भी इस फोन में कई फीचर्स उपल्ब्ध है।

OPPO K12x की कीमत (OPPO K12x Price)

OPPO K12x की कीमत की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1299 युआन (करीब 15000 रुपए) है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1499 युआन (करीब 17300 रुपए) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1799 युआन (करीब 20,800 रुपए) है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story